Petrol and Diesel Prices 12 March 2023: रविवार (12 माई) के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं. तेल कंपनियों इंडियन ऑल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग दाम जारी किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. वहीं, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 82.78 डॉलर प्रति डॉलर है. डब्लूटीआई क्रूड का भाव 76.68 डॉलर प्रति डॉलर है. हालांकि, भारत में दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल और डीजल की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.76 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा डीजल 89.93 रुपए प्रति लीटर है. गुरुग्राम में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 96.84 रुपए है. डीजल 89.72 रुपए प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 89.45 रुपए प्रति लीटर है.

इन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 

 

शहर  पेट्रोल डीजल 
बेंगलुरु   101.94  रुपए प्रति लीटर 87.89 रुपए प्रति लीटर
मुंबई 106.31 रुपए प्रति लीटर 94.27 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपए प्रति लीटर 92.76 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपए प्रति लीटर 94.24 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ 96.20 रुपए प्रति लीटर 84.26 रुपए प्रति लीटर
हैदराबाद 109.66 रुपए प्रति लीटर 97.82 रुपए प्रति लीटर
जयपुर 109.07 रुपए प्रति लीटर 94.26 रुपए प्रति लीटर
पटना 107.59 रुपए प्रति लीटर 94.36 रुपए प्रति लीटर
देहरादून 95.04 रुपए प्रति लीटर 90.08 रुपए प्रति लीटर
भोपाल 108.65 रुपए प्रति लीटर 93.90 रुपए प्रति लीटर

       

ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम 

 

आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिखकर  9224992249 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा  बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें. डीलर कोड आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे.