पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे की कमी आई और यह घटकर 81.44 रुपये प्रति लीटर हो गया. इसी तरह डीजल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. डीजल का भाव दिल्ली में सोमवार को 74.92 रुपये प्रति लीटर रह गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि दिल्ली में सोमवार को सीएनजी स्टेशन समेत 400 पेट्रोल पंप पर हड़ताल की वजह से बंद हैं. यह सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे. यह बंद दिल्ली सरकार के खिलाफ पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी करने के प्रस्ताव को खारिज करने के विरोध में किया गया है. यह विरोध स्वरूप हड़ताल दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) की तरफ से बुलाई गई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को पेट्रोल का दाम 30 पैसे घटकर 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 28 पैसे की कमी के साथ 78.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है. पिछले 15-16 दिनों में कच्चे तेल के दाम में छह डॉलर प्रति बैरल से अधिक की कमी आई है.

DPDA का कहना है कि 4 सितंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर 2.50 रुपये की कटौती की. इसके बाद पड़ोस के उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा सहित विभिन्‍न राज्‍यों ने भी वैट (VAT) में कटौती की जिससे वहां की जनता को काफी राहत मिली. लेकिन दिल्‍ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि दिल्‍ली की तुलना में हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्‍ता मिल रहा है.