महंगे पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए आपको फिर आज अधिक पैसे देने होंगे. दिल्‍ली और मुंबई समेत देश के अलग-अलग शहरों में रविवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. दिल्‍ली और मुंबई में रविवार को 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इससे दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गईं. साथ ही डीजल की कीमतें 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गईं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 88.18 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं डीजल के दामों में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे यहां डीजल की कीमतें बढ़कर 79.20 रुपये प्रति लीटर हो गईं.

 

दिल्‍ली और मुंबई में शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इससे राजधानी में पेट्रोल की कीमत 82.66 रुपये प्रति लीटर हो गया था. डीजल के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इससे दिल्‍ली में डीजल की कीमतें 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गईं थी. शनिवार को मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 88.12 रुपये प्रति लीटर हो गए थे. साथ ही डीजल की कीमतों में शनिवार को 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया था. इससे यहां डीजल की कीमतें 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गईं थीं.

नहीं थम रहा कच्‍चा तेल 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी और रुपये के मूल्य में गिरावट से जेट ईंधन के दाम इस महीने जनवरी 2014 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. दिल्ली में फिलहाल विमान ईंधन की लागत 74,567 रुपये प्रति किलोलीटर (74.56 रुपये लीटर) और मुंबई में 74,177 रुपये प्रति किलोलीटर है. एटीएफ की कीमत जुलाई से अब तक 9.5 प्रतिशत बढ़ी है. इसमें पिछले साल जुलाई से वृद्धि हो रही है. जुलाई 2018 को छोड़कर इसमें हर महीने बढ़ोतरी हुई. पिछले साल जुलाई में विमान ईंधन 47,013 रुपये प्रति किलोलीटर था. उसके बाद इसमें 58.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.