आज पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए करने होंगे अधिक खर्च, जानें क्या है भाव
सोमवार को दिल्ली और मुंबई समेत अन्य शहरों में पेट्रोल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ था.
पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई. सोमवार को पेट्रोल कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई और इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.83 रुपये प्रति लीटर हो गईं. साथ ही डीजल की कीमत 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 75.69 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 88.29 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं डीजल के दामों में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे यहां डीजल की कीमत बढ़कर 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
सोमवार को दिल्ली और मुंबई समेत अन्य शहरों में पेट्रोल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ था. वहीं डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम 82.72 रुपये प्रति लीटर था. वहीं दिल्ली में डीजल के दामों में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी और यह 75.46 रुपये प्रति लीटर था.
तेल को लेकर सरकार सक्रिय
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद कच्चा तेल के आयात पर पड़ने वाले असर की भरपाई के लिए घरेलू तेल कंपनियों ने सऊदी अरब तथा इराक जैसे अन्य निर्यातकों के साथ पर्याप्त अनुबंध किये हैं. भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 में ईरान से 226 लाख टन कच्चा तेल की खरीद की थी. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ईरान से करीब 250 लाख टन कच्चा तेल का सौदा हुआ है. नवंबर महीने से अमेरिका के प्रतिबंध लागू हो जाने के बाद ईरान से कच्चा तेल खरीदने में रुकावटें आएंगी जिससे आयात पर निर्भर भारत जैसे देशों के सामने संकट उपस्थित होने की आशंकाएं हैं.