अपने राशन कार्ड आवेदन का स्टेटस यहां पता करें, जानिए कितना मिलेगा राशन
लोगों की राशन कार्ड संबंधी शिकायत को दूर करने के लिए मंत्रालय ने 'पीडीएस पोर्टल ऑफ इंडिया' नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाई है.
देश में कमजोर आय वर्ग के लोगों की सहायता के लिए खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय बेहद कम मूल्य पर खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराता है, हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी है. लोगों की राशन कार्ड संबंधी शिकायत को दूर करने के लिए मंत्रालय ने 'पीडीएस पोर्टल ऑफ इंडिया' नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाई है. इस पोर्टल का वेब एड्रेस https://pdsportal.nic.in है.
पता करें आवेदन की स्थिति
पीडीएस पोर्टल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी पाई जा सकती है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में राशन कार्ड के लिए किए गए आवेदन की स्थिति के बारे में चेक किया जा सकता है.
कहां मिल रही है ये सुविधा
फिलहाल ये सुविधा दिल्ली, गोवा, झारखंड, कर्नाटक और पुदुचेरी के लिए ही उपलब्ध है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको वेबसाइट पर 'PDS Beneficiaries Register' वाले बटन पर क्लिक करके 'Know your Ration Card Application Status' को सेलेक्ट करना होगा.
कितनी मात्रा में मिलेगा राशन
वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, पीडीएस के तहत दिए जाने वाले गेहूं, चावल और चीनी का मूल्य और मात्रा राज्यों के हिसाब से अलग अलग है. जैसे हरियाणा में बीपीएल श्रेणी में 35 किलो गेहूं 4.88 रुपये प्रति किलो की दर से मिलता है, जबकि वहां चावल मिलता ही नहीं है.
दूसरी ओर बिहार में बीपीएल श्रेणी में 10 किलो गेहूं और 14 किलो चालव दिया जाता है. इस पोर्टल पर नजदीकी पीडीएस राशन की दुकान के बारे में भी पता किया जा सकता है.