Patanjali Corona Medicine launch: कोरोना के खिलाफ 'राम'बाण, योग गुरु रामदेव ने लॉन्च की दवा
Patanjali Corona Medicine launch; योगगुरु रामदेव ने शुक्रवार को कोरोना की दवा Coronil लॉन्च की है.
योग गुरु के मुताबिक दवा Corona पर शोध के बाद बनाया गया है. (Ani)
योग गुरु के मुताबिक दवा Corona पर शोध के बाद बनाया गया है. (Ani)
Patanjali Corona Medicine launch; योगगुरु रामदेव ने शुक्रवार को कोरोना की दवा Coronil लॉन्च की है. इस नई दवा की घोषणा पर पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) का कहना है कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा 'Evidence Based' है. इसे Corona पर शोध के बाद बनाया गया है.
Patanjali Corona Medicine launch; हमारी सहयोगी साइट Zee News के मुताबिक पतंजलि के कोरोना की दवा लॉन्च के मौके पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार का काम 6 लाख 38 हजार गांवों में जमीन पर दिखता है. उन्होंने लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हरिद्वार से दिल्ली की दूरी को 6 घंटे से तीन घंटे का कर दिया है
Patanjali Corona Medicine launch; बाबा रामदेव ने दवा लॉन्च के मौक पर कहा कि, इस दवा के लिए जितने भी पैरामीटर्स होते हैं, सभी का पालन किया गया है. कोरोनिल पर बहुत लोगों ने सवाल उठाए थे, लोग शक की निगाह से देखते हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि- पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट की बदौलत विश्व को करोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने में मदद मिलेगी. यह दवाई आपके शरीर में कोरोना के संक्रमण को रोक सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Patanjali Corona Medicine launch; बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोग दवाएं बनाते हैं व्यापार के लिए, लेकिन हमने दवा बनाई उपचार और उपकार के लिए.' उन्होंने कहा कि 'मैं तो चाहता हूं कि एक समय के बाद WHO का हेड ऑफिस भारत में बन जाए.' गडकरी ने कहा कि चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता. उन्होंने कहा कि लगातार रिसर्च करना समय की जरूरत है.
Patanjali Corona Medicine launch; केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया के कई देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड , कोलंबिया, मॉरिशस, बांग्लादेश, श्रीलंका और चीन ने भारत के आयुर्वेद को अपने रेगुलर मेडिसिन सिस्टम में लागू किया है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का डिग्री लिया हुआ डॉक्टर इन देशों में जाकर प्रैक्टिस कर सकता है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के बारे में वेदों से लेकर सभी स्थानों पर जानकारियां उपलब्ध है. 2014 में जब मुझे थोड़े समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री बनने का मौका मिला था. पीएम मोदी ने 2014 में आयुष मंत्रालय की स्थापना की थी, आयुर्वेद के संदर्भ में बाबा रामदेव का सपना है वही हमारा सपना भी है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
01:02 PM IST