रुचि सोया को खरीदने के लिए SBI करेगा पतंजलि की मदद, इन 5 बड़े बैंकों ने दिया लोन
पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) ने कहा है कि उसने ऋण शोधन प्रक्रिया के जरिये रुचि सोया के अधिग्रहण के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई वाले बैंकों के समूह के साथ 3,200 करोड़ रुपये के कर्ज की व्यवस्था की है.
पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) ने कहा है कि उसने ऋण शोधन प्रक्रिया के जरिये रुचि सोया के अधिग्रहण के लिये भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अगुवाई वाले बैंकों के समूह के साथ 3,200 करोड़ रुपये के कर्ज की व्यवस्था की है.
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने सितंबर में रुचि सोया के अधिग्रहण को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की समाधान योजना को मंजूरी दी थी.
पतंजलि आयुर्वेद के मुताबिक कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह के साथ जरूरी कुल कर्ज की व्यवस्था कर ली है.
कंपनी के अनुसार उसे SBI से 1,200 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक से 700 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 600 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक 400 करोड़ रुपये और इलाहबाद बैंक से 300 करोड़ रुपये मिले हैं. रुचि सोया दिसंबर 2017 में ऋण शोधन प्रक्रिया में गयी थी.
रुचि सोया पर करीब 12,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी के कई विनिर्माण संयंत्र हैं. कंपनी के प्रमुख ब्रांडों में न्यूट्रीला, महाकोश, सनरिच, रुचि स्टार और रुचि गोल्ड शामिल हैं.
दिसंबर, 2017 में इंदौर की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज को कॉरपोरेट दिवाला निपटान प्रक्रिया के लिए भेजा गया था. कंपनी के कई विनिर्माण संयंत्र हैं. कंपनी के प्रमुख ब्रांडों में न्यूट्रीला, महाकोश, सनरिच, रुचि स्टार और रुचि गोल्ड शामिल हैं.