भारत ने ढूंढ लिया कोरोना वायरस का इलाज, रामदेव ने इस दवा को बताया 100 फीसदी कारगर!
अनिल सिंघवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी रामदेव ने दावा किया कि उनके पास कोरोना का शर्तिया इलाज है. उनकी दवा 100 फीसकी कारगार है.
पतंजलि के फाउंडर और योग गुरु स्वामी रामदेव ने कई अहम मुद्दों पर ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत की.
पतंजलि के फाउंडर और योग गुरु स्वामी रामदेव ने कई अहम मुद्दों पर ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत की.
पतंजलि के फाउंडर और योग गुरु स्वामी रामदेव ने कई अहम मुद्दों पर ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत की. जी बिज़नेसे के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी रामदेव ने दावा किया कि उनके पास कोरोना का शर्तिया इलाज है. उनकी दवा 100 फीसकी कारगार है. अनिल सिंघवी ने पूछा कि कोरोना की दवा को लेकर पतंजलि क्या काम कर रही है? कहां तक रिसर्च पहुंचा है? क्या आयुर्वेद में, योग में पतंजलि के पास कोरोना का रामबाण इलाज है?
गिलोय और अश्वगंधा से कोरोना का इलाज
जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि वो पूरी प्रमाणिकता के साथ यह कहते हैं कि गिलोय और अश्वगंधा से कोरोना का इलाज हो सकता है. कोरोना की शुरुआत में ही इस बात को कहा था कि गिलोय में 'किनोकार्टिसाइड' और अश्वगंधा में विथेनॉन है. रामदेव के मुताबिक, कोरोना हमारे शरीर में घुसकर पूरे सेल्स और सिस्टम को डिस्टर्ब करता है और मल्टीपल हो जाता है, सेल्स को संक्रमित करता रहता है. शरीर के उस अंदर की संक्रमण चेन को तोड़ने में अश्वगंधा और गिलोय 100 फीसदी कारगार है.
#ZBizExclusive | देखिए योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ अनिल सिंघवी की एक्सक्लूसिव बातचीत@AnilSinghvi_ @yogrishiramdev @PypAyurved https://t.co/kZZLDkFeSo
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2020
100 फीसदी रिकवरी रेट
रामदेव के मुताबिक, गिलोय और अश्वगंधा की टेस्टिंग रोगियों पर भी की गई है. इसका 100 फीसदी रिकवरी रेट है. रोगियों को खाली पेट और खाने के बाद गिलोय, अश्वगंधा और तुलसीवटी दी. इसका नतीजा यह रहा कि 100 फीसदी रिकवरी रेट और 0 फीसदी डेथ रेट रहा. हालांकि, अभी इस पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल चल रहा है, बहुत जल्दी इसके पूर आंकड़े आ जाएंगे. इससे साफ हो जाएगा कि किस तरह से हम कोरोना को हरा सकते हैं. पतंजलि की रिसर्च पूरी हो चुकी है. साइंटिफिक डॉक्यूमेंट पूरे देश के सामने रखेंगे.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आयुर्वेद करेगा पूरी दुनिया का नेतृत्व
रामदेव के मुताबिक, आयुर्वेद में पूरी दुनिया का नेतृत्व करना का दम है. कोरोना को ट्रिट करने में हम पूरी क्षमता रखते हैं. जल्द ही नतीजों के साथ अपनी जानकारियां साझा करेंगे. सिर्फ कंट्रोल ही नहीं बीमारी को पूरी तरह ठीक करने में हम सक्षम हैं. बता दें, स्वामी रामदेव ने कोरोना वायरस की शुरुआत में ही ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा था कि योग और गिलोय से कोरोना का हराया जा सकता है.
04:59 PM IST