Parliamentary Committee: इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी पर बनी संसदीय समिति ने भारतीय रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को तलब किया है. संसदीय समिति ने 26 अगस्त को आईआरसीटीसी को बुलाया है और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करने की जानकारी दी है. बता दें कि इस बैठक में भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC डाटा प्राइवेसी और डाटा को सुरक्षित रखने पर प्रेजेंटेशन देगी. इसके अलावा फेक न्यूज, महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा पर भी चर्चा होगी.  

26 अगस्त को होगी बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आईटी पर बनी संसदीय समिति की आईआरसीटीसी के साथ बैठक 26 अगस्त को होनी है. संसदीय समिति ने शाम को 5.15 बजे IRCTC को तलब किया है और फेक न्यूज, डाटा प्राइवेसी समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है डाटा एक्शन प्लान को लेकर IRCTC के साथ बैठक होनी है. 

अनिल सिंघवी ने कही ये बात

इस खबर के आने के बाद ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार को इस तरह की बैठक IRCTC के अलावा प्राइवेट कंपनियों के साथ भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी सरकारी कंपनी है लेकिन बाकी कंपनी जो डाटा बेचने का काम करते हैं उन पर भी सरकार की नजर होनी चाहिए. 

बड़ी टेक कंपनियों को भी किया था तलब

बता दें कि इससे पहले बड़ी वित्त पर संसदीय समिति ने बड़ी टेक कंपनी जैसे गूगल, अमेजॉन, गूगलप्ले स्टोर, नेटफ्लिक्स, मेटा को तलब किया था. पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमिटी फॉर फाइनेंस ने  मंगलवार (23 अगस्त) को बड़ी टेक कंपनियों को तलब किया, जिसमें Uber, Meta, Googleplay, Netflix, Amazon और Twitter जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं. संसदीय समिति ने कंपनियों से एंटी कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस (Anti Competitive Practices) को लेकर इन कंपनियों ने जवाब मांगा है और इसी सिलसिले में कंपनियों को तलब किया गया है.