Parliament Winter Session: संसद का आज आठवां दिन, लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पेश करेंगी CGST बिल
Parliament Winter Session: संसद का आज आठवां दिन है. आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुड्स एंड सर्विस टैक्स सेकंड संशोधन बिल 2023 पेश करेंगी.
Parliament Winter Session: संसद का आज आठवां दिन है. आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुड्स एंड सर्विस टैक्स सेकंड संशोधन बिल 2023 पेश करेंगी. इसमें सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क में वृद्धि से संबंधित विधेयकों में सीमित अवधि के प्रावधानों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति देने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसके साथ ही टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव पोस्ट ऑफिस बिल 2023 पेश करेंगे.
आज कई विभाग-संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी
इसके साथ ही कई विभाग-संबंधित संसदीय की रिपोर्ट पेश की जाएगी. विवेक ठाकुर और संगीता यादव, डॉ. फ़ैयाज़ अहमद को निम्नलिखित रिपोर्ट अंग्रेजी और हिंदी में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति द्वारा शिक्षा, महिलाएं, बच्चे, युवा और खेल पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई' पर 357वीं रिपोर्ट पेश करना है. इसके साथ ही संसदीय स्थायी समिति द्वारा मांगों पर 351वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशें/टिप्पणियां युवा मामले और खेल मंत्रालय के अनुदान 2023-24 के लिए भी रिपोर्ट पेश करना है. इसके साथ शिक्षा और अनुसंधान परिदृश्य में विज्ञान और संबंधित क्षेत्र को लेकर 358वीं रिपोर्ट पेश होंगे. संसद में सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुदान 2023-24 के लिए 350वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशें/टिप्पणियां पेश की जाएगी.
संसद के शीतकालीन सत्र की आज की कार्यवाही
• केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज राज्यसभा में निरसन और संशोधन विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. विधेयक का उद्देश्य कुछ अधिनियमों को निरस्त करना और एक अधिनियम में संशोधन करना है. यह विधेयक पहले लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
• केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे.