डाटा सिक्युरिटी और प्राइवेसी पर संसदीय समिति की अहम बैठक आज, संसदीय पैनल के सामने पेश होंगे IRCTC के अधिकारी
Parliament Panel Notice To IRCTC: आईआरसीटीसी के निविदा दस्तावेज के अनुसार, जिन आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा इसमें ट्रांसपोर्टरों के विभिन्न सार्वजनिक एप्लीकेशन द्वारा दर्ज सूचनाएं शामिल हैं जिनमें नाम, आयु, मोबाइल नंबर का ब्योरा है.
Parliament Panel Notice To IRCTC: संसदीय समिति ने भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे लोगों से जुड़े डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में जानकारी मांगी है. IRCTC के अधिकारी इस संसदीय समिति के सवालों का जवाब देने के लिए 26 अगस्त यानी आज पेश होंगे. आज ही भारत में ट्विटर के प्रतिनिधि भी नागरिकों के डाटा सुरक्षा और गोपनीयता के मुद्दे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाली सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश होंगे. इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर है.
-आज शाम 4-4:30बजे ट्विटर के भारतीय प्रतिनिधि समिति के सामने पेश होंगे और सिटिजन डाटा सुरक्षा और निजता पर समिति को जवाब देंगे.
-Data Privacy, Security पर समिति जानकारों, Stakeholders के साथ 4:30-5:15 बजे चर्चा करेगी. इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म, टेक्नोलॉजी, Gig इकोनॉमी से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
-IRCTC के प्रतिनिधि समिति के सामने 5:15 बजे जवाब देंगे. नागरिकों / ग्राहकों के डाटा की सुरक्षा और निजता पर समिति को बताएंगे. हाल ही में Data Monetisation पर उठे सवालों पर भी चर्चा होगी.
रेलवे पर यात्रियों का डेटा बेचने का आरोप
आईआरसीटीसी की ओर से ओर से जारी इस निविदा को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और रेलवे पर यात्रियों का डेटा बेचने का आरोप लगा था. मामला यह था कि IRCTC के एक फैसले के अनुसार, करीब एक हजार करोड़ के आर्थिक लाभ के लिए यात्रियों के निजी डेटा को मोनेटाइज करने का फैसला किया गया था, जिसके बाद कंपनी ने इसके लिए एक टेंडर भी जारी किया था. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने आईआरसीटीसी के अधिकारियों को नागरिकों के डाटा सुरक्षा और गोपनीयता के मुद्दे पर संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश होने के निर्देश जारी किए हैं. ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधि को भी इसी दिन इस मुद्दे पर पैनल के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.
निजी जानकारी शेयर करने का आरोप
भारतीय रेलवे की एक शाखा है जो खानपान एवं पर्यटन निगम का काम करती है. इस प्लेटफॉर्म के 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जिनमें से 7.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म के द्वारा लाखों यात्री रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों की बुकिंग करते हैं. आईआरसीटीसी के डाटा मोनेटाइज के निर्णय पर एक्सपर्ट ने यूजर्स के निजी डाटा को लेकर चिंता जाहिर की थी और इस निर्णय को गलत बताया था.