Budget 2024: राष्ट्रपति से मिलने से लेकर बजट पेश करने तक, जानें आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल
Parliament Budget Session 2024: 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होगा. इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी.
Parliament Budget Session 2024: आज यानी 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2024) पेश होगा. इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बजट- डे (Budget 2024) के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का टाईम-टेबल.
यहां जानें पूरे दिन का टाइम-टेबल बजट-डे (Budget 2024) के दिन सुबह 8:15 बजे बजट टीम के साथ फोटो सेशन होगा. सुबह 8.45 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मिलेंगी. इसके बाद वित्त मंत्री 9.15 बजे संसद पहुंचेंगी. सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. जिसके बाद वित्त मंत्री सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. 9 फरवरी तक चलेगा बजट बता दें कि आज से शुरू हुआ बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. कल यानी गुरुवार 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होगा. हालांकि ये अंतरिम बजट होगा. चुनावी साल होने के कारण सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. चुनाव संपन्न होने के बाद जब नई सरकार गठित हो जाएगी, तब पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. कब-कहां देखें बजट LIVE Streaming वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की LIVE Streaming आप DD News, Webcast पर देख सकते हैं. इसे आप वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल और संसद TV पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे ऐसे ऐप्स हैं, जहां आप Budget 2024 की स्पीच LIVE देख सकते हैं. चेक करें नीचे दी गई लिस्ट. इन ऐप्स पर देखें Budget 2024 Speech LIVE का प्रसारण Union Budget Mobile Apps: बजट खत्म होने के बाद की जानकारी आपको ऑफिशियल Union बजट के मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी. इसे आप गूगल प्ले, ऐप स्टोर पर देख सकते हैं. Zee Business: बजट स्पीच लाइव देखने के लिए आप Zee Business का ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं. इस पर आपको पल-पल के अपडेट्स मिलते रहेंगे. Zee 5: ज़ी 5 पर भी कई चैनल्स हैं, जैसे कि DD, Sansad TV, Zee Business LIVE TV. इन पर आप बजट से जुड़े LIVE अपडेट्स ले सकते हैं. साथ ही देख भी सकते हैं.