सड़कों पर बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक के चलते दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर गाड़ी चलाना किसी जोखिम से कम नहीं है. इस जोखिम के साथ अब एक और चुनौती जुड़ने जा रही है. वह है दिल्ली में गाड़ी पार्क करना. राजधानी में वैसे तो पार्किंग (Parking Fee) अन्य शहरों से काफी महंगी है, लेकिन यह अब और महंगी होने जा रही है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की खास जगह पर एक दिन गाड़ी खड़ी करने पर आपको पूरे 1000 रुपये पार्किंग फीस (Parking Fee) के चुकाने पड़ जाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में अब पार्किंग फीस जगह, समय, कंजेशन, पब्लिक ट्रांजिट के हिसाब से तय की जाएंगी. 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की मॉनिटरिंग ने दिल्ली सरकार को नए पार्किंग नियमों के तहत बेस पार्किंग फीस तय करने के निर्देश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में बेस पार्किंग फीस (Base Parking Fee) कमेटी की बैठक हुई. कमेटी की सिफारिशों को हाईलेवल कमेटी के पास भेज दिया गया है. जल्द ही इन सिफारिशों पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इन सिफारिशों को परिवहन मंत्री की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय समिति के पास भेजा गया है.

कमेटी ने नई पार्किंग फीस की दरों को लेकर अपनी सिफारिशें तैयार कर ली हैं. कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर, कमला नगर, लाजपत नगर, आईएनए समेत दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले पॉश इलाकों और बाजारों में 10 घंटे की पार्किंग फीस 700 से 1000 रुपये तक चुकानी पड़ सकती है.

 

देखें Zee Business LIVE TV

कमेटी के मुताबिक, अगर इन इलाकों में मल्टीलेवल पार्किंग है तो वहां बाजार के मुकाबले सस्ती पार्किंग मिलेगी. 

कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, पीक ऑवर में (सुबह 9-11 बजे, शाम 5-8 बजे) कंजेशन मानकर पार्किंग फीस दोगुनी चार्ज की जाएगी.