Niti Aayog CEO: एक सरकारी आदेश के अनुसार, पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था. उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के IAS अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को अमिताभ कांत (Amitabh Kant) के बाद इस पद की जिम्मेदारी दी जाएगी. 

30 जून को रिटायर होंगे कांत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत (Amitabh Kan) इस साल 30 जून को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे. अय्यर नीति आयोग (Niti Aayog) में कांत के बाद दो साल या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त होंगे.

 

कार्मिक मंत्रालय (personnel ministry) के आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है जो कांत के लिए लागू थीं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में एक वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम किया था.