कमरे बुक करने वाली कंपनी ओयो रूम्स ने होटल आदि की बुकिंग पर दिवाली धमाका ऑफर किया है. ओयो ने 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच रूम बुकिंग पर 60 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. साथ ही बुकिंग पर कैशबैक भी ऑफर किया है. इस ऑफर में 40 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है, 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर छुट्टियों का आनंद लेने में मदद करने के लिए ओयो ने देश भर के यात्रियों के लिए स्पेशल ऑफर्स का ऐलान किया है जिसके तहत 60 फीसदी तक छूट हासिल की जा सकती है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यात्री अब अपनी रूम बुकिंग पर फ्लैट 60 फीसदी छूट पा सकते हैं और पेटीएम से लेनदेन कर 40 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं. यह ऑफर 1 से 31 दिसम्बर के बीच चेक-इन के लिए 24 से 31 अक्टूबर को की जाने वाली बुकिंग्स पर वैध होगा. 

ओयो के उपाध्यक्ष बुरहानुद्दीन पीठावाला ने बताया कि शहरी भारतीयों की यात्रा के तरीकों में तेजी से बदलाव आ रहा है. आजकल ज्यादातर लोग अचानक योजना बनाकर घूमना पसंद करने लगे हैं. जब भी लोगों को लगता है कि उन्हें काम से 2-3 दिन की छुट्टी मिल रही है वे किसी पहाड़ी स्थल या रोचक स्थान पर जाकर इस छोटी सी छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठा लेना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आगामी सर्दी की छुट्टियों के लिए बड़ी संख्या में जोड़े और अकेले यात्री 45 फीसदी बुकिंग्स कर रहे हैं, इसके चलते बुकिंग्स की संख्या 64 फीसदी दर से बढ़ी है.

विदेश में भी शुरू की सेवा

ओयो ने भारत से बाहर निकलकर इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी अपना कारोबार शुरू कर दिया है. ओयो ने कहा कि कंपनी ने यूएई में दुबई, शारजाह और फुजैरा में दस से ज्यादा फ्रेंचाइजी और होटलों के जरिए ऑपरेशन शुरू किया है. 2020 तक यूएई के सभी सातों अमीरात में 150 होटल खोलने का लक्ष्य रखा है. कंपनी इंडोनेशिया में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही है.