OYO के जरिए बुक करिए वर्कस्पेस, कंपनी ने लॉन्च की सुविधा
OYO ने अब को-वर्किंग स्पेस सेक्टर में भी कदम रख दिया है. कंपनी ने मंगलवार को OYO वर्कस्पेसस को लॉन्च किया, जिसमें 3 सब ब्रांड को भी लॉन्च किया गया है.
रिपोर्ट : दानिश आनंद
YO ने अब को-वर्किंग स्पेस सेक्टर में भी कदम रख दिया है. कंपनी ने मंगलवार को OYO वर्कस्पेसस को लॉन्च किया, जिसमें 3 सब ब्रांड को भी लॉन्च किया गया है. ये ब्रांड हैं-Innov8, Power Station और Work Flo. इसका किराया 6000 से 10,000 रुपए है. इस वर्कस्पेस में Wi-Fi, इन हाउस, किचन, हाउसकीपिंग, स्टोरेज और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
कंपनी के CEO रोहित कपूर का मानना है कि इस साल के अंत तक कंपनी ऐसे 50 सेंटर खोलेगी. 'जी बिजनेस' के संवाददाता दानिश आनंद ने इस मौके पर OYO के CEO रोहित कपूर से खास बातचीत की.
रोहित कपूर ने बताया कि Innov8, Power Station और Work Flo में सबसे बड़ा फर्क प्राइस प्वाइंट, लोकेशन और सहूलियत का है. 6 हजार से 10 हजार रुपए तक खर्च करके इन सर्विसेज का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रोडक्ट अफोर्डेबल है.
कपूर ने बताया कि Workspace सेगमेंट काफी नया और बड़ा है. ये मार्केट और तेजी से एक्सपेंड होगा. उम्मीद है कि लोग भविष्य में आफिस लीज करने के बजाए OYO के जरिए देंगे.
कपूर ने बताया कि अभी 10 शहरों में 15,000 सीट हैं. साल के अंत तक 50 सेंटर का टारगेट रखा है. कपूर ने बताया कि Tier2 शहरों में 6 महीने के बाद जाने का प्लान है.