होटल बुकिेंग के लिए OYO लाई नया मोबाइल एप, कमजोर नेटवर्क में भी करेगा काम
सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो (OYO) होटल्स एंड होम्स ने 'ओयो लाइट' मोबाइल एप पेश किया है. यह एप एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है.
सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो (OYO) होटल्स एंड होम्स ने 'ओयो लाइट' मोबाइल एप पेश किया है. यह एप एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध है. यह फोन में कम जगह घेरेगा और कम डेटा की खपत करेगा.
लो कनेक्टिविटी में बेहतर रिजल्ट
ओयो ने बयान में कहा कि एप को कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ताकि यूजर को बेहतर अनुभव दिया जा सके. यह एप उन जगहों पर आसानी से चल सकेगा जहां नेटवर्क कमजोर होता है.
800 केबी का एप
इसमें कहा गया है कि एप का साइज 800 केबी के करीब है, जिससे यह फोन में कम जगह लेगा. ओयो होटल्स के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) अनिल गोयल ने कहा कि लाइट एप उन यात्रियों के लिए मददगार साबित होगा जो दूर-दराज के क्षेत्रों में इंटरनेट से जुड़े हो या फिर बेसिक स्मार्टफोन चलाते हो.
एंड्रॉयड फोन पर उपलब्ध
ओयो होटल एंड होम्स ने बयान में कहा कि यह एप शुरू हो गया है और दुनिया भर के एंड्रॉयड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
क्या है ओयो
ओयो होटल एंड होम्स ग्राहकों, होटल कारोबारियों और परिसंपत्ति मालिकों के सामने आने वाली चुनौतियों की पहचान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्हें एकीकृत प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाधान मुहैया करा रही है. इससे हॉस्पिटेलिटी उद्योग में एक बड़ा बदलाव आया है.
एजेंसी इनपुट के साथ