मौसम विभाग के अनुसार लक्षद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 48 घंटों में असर सागर से लगे हुए दक्षिण पूर्व व पूर्व मध्य इलाकों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. यह हवाएं अगले 24 घंटे में तूफानी हवाओं का रूप ले सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने जारी किया ये अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार 09 से 13 जून के बीच केरल, लक्षद्वीप, कनार्टक के तटवर्ती इलाके, कर्नाटक के दक्षिण में स्थित इलाके, कोंकण, गोवा, स्वराष्ट्र और कच्छ इलाकों में काफी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है.

जानिए कितनी बारिश का क्या है मतलब

मौसम विभाग ने बारिश के कुछ पैमाने तय किए हैं. उदाहरण के तौर पर यदि किसी इलाके में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश एक दिन में होती है तो इसे Heavy rain कहा जाता है. वहीं यदि 115.6 से 204.4 मिलीमीटर बारिश एक दिन में होती है तो इसे Very heavy rain कहा जाता है. वहीं यदि 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश एक दिन में होती है तो इसे Extremely heavy rain कहा जाता है और इसके लिए अलर्ट जारी कर दिए जाते हैं.