कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus epidemic) के चलते देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. इस मुश्किल समय में आम लोगों तक जरूरी और सस्ती दवाएं पहुंचाने में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Center) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जनऔषधि सुगम मोबाइल ऐप (Janushadhi Sugam Mobile App), लोगों को अपने नजदीकी प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र (PMJAK) का पता लगाने और किफायती जेनेरिक दवा (Generic medicine) प्राप्त करने में काफी मदद कर रहा है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 325000 से अधिक लोग जनऔषधि सुगम मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेवलप कराया गया ये ऐप

डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए रसायन और उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemicals and Fertilizers) के फार्मास्युटिकल विभाग के अंतर्गत भारत फार्मा पीएसयू ब्यूरो (BPPI) ने  प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना (PMBJP) के लिए इस मोबाइल एप्लिकेशन को डेवलप कराया है.

मिल रही हैं ये सुविधाएं

मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड करके आप नज़दीकी जनऔषधि केंद्र का पता लगा सकते हैं.  साथ ही गूगल मैप (Google map) के जरिये नज़दीकी जनऔषधि केंद्र तक पहुँचने जा रास्ता भी जन सकते हैं.  इस ऐप के जरिए आपको जनऔषधि जेनेरिक दवाओं के बारे में सभी तरह की जानकारी मिलती है. इस ऐप के जरिए आप एमआरपी (MRP) के आधार पर जेनेरिक और ब्रांडेड दवाओं (Branded drugs) की तुलना भी आसानी से कर सकेंगे और जान सकेंगे की यहां से दवा लेने पर आपको कितने की बचत होगी.  

यहां से डाउलोड करें

जनऔषधि सुगम मोबाइल ऐप एंड्राइड (Android) और आई फोन (Iphone) दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. उपयोगकर्ता इसे गूगल प्ले स्टोर (गूगल प्ले स्टोर ) और एप्पल स्टोर से निःशुल्क  डाउनलोड कर सकते हैं. जनऔषधि केन्द्रों पर 900 से अधिक गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं और 154 सर्जिकल उपकरण देश के प्रत्येक नागरिक के लिए किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं.  

 

Zee Business Live TV

इतने जनऔषधि केंद्र काम कर रहे हैं

देश के 726 जिलों को कवर करते हुए 6300 से अधिक जनऔषधि केंद्र (पीएमजेएके) काम कर रहे हैं.  लॉकडाउन अवधि में पीएमबीजेपी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचनात्मक पोस्ट के माध्यम से जागरूकता फैला रहा है ताकि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव में मदद मिल सके.