OTT Release Today: अजय जेवगन की Rudra से लेकर अनदेखी तक, आज रिलीज हुई ये तीन धमाकेदार वेब सीरीज
OTT Release Today on Sony LIV and ZEE5: 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' वेब सीरीज के अलावा भी दो और बेहतरीन सीरीज आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है.
OTT Release Today on Sony LIV and ZEE5: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की डेब्यू सीरीज 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' (Rudra: The Edge of Darkness) को इस शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. इस धमाकेदार वेब सीरीज के साथ अजय देवगन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मार ली है. इस वेब सीरीज के अलावा भी दो और बेहतरीन सीरीज आज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है.
अजय देवगन की 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' बीबीसी की सीरीज 'लुथर' की हिंदी रीमेक है. शो में 6 एपिसोड्स हैं. हर एपिसोड के साथ सीरीज में रोमांच बढ़ता चला जाता है. अजय देवगन की इस वेब सीरीज को फैंस और क्रिटिक्स की ओर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है. इस सीरीज के सभी एपिसोड्स लंबे हैं, लेकिन दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहते हैं. अगर आप भी इस वीकेंड कुछ नया देखना चाहते हैं तो रुद्रवीर सिंह के साथ इस खूबसूरत सफर पर निकल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अनदेखी का दूसरा सीजन रिलीज
सोनी लिव की थ्रिलर सीरीज अनदेखी का दूसरा सीजन चार मार्च यानी कि आज रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज के पहले भाग को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि दूसरा भाग भी काफी दमदार होगा. आशीष आर शुक्ला के निर्देशन में बनी इस सीरीज में दिव्येंदु भट्टाचार्य, आंचल सिंह, अपेक्षा पोरवाल जैसे कलाकारों ने एक बार फिर अपने अभिनय से सबका दिल जीतने का काम किया है. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर एन्जॉय कर सकते हैं.
ZEE5 पर देख सकते हैं 'सुतलियां'
ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर नई वेब सीरीज 'सुतलियां' को रिलीज कर दिया गया है. मनोर रामा पिक्चर्स निर्मित 'सुतलियां' हल्के-फुल्के हास्य और भाईचारे का मिश्रण है जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. आयशा रजा, शिव पंडित, विवान शाह जैसे कलाकार आपको इस सीरीज में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने की कोशिश करेंगे. इस सीरीज के ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिला था, ऐसे में आप इस सीरीज का आनंद जी5 पर उठा सकते हैं.