प्‍याज के दाम में कमी आने लगी है. आने वाले दिनों में इसके और सस्‍ता होने की उम्‍मीद है. इस बीच, सरकार ने देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए फिर 12,660 टन प्याज आयात के नये सौदे किए गए हैं, जिसकी आवक 27 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्‍ट्र, गुजरात, नासिक और मिस्र से प्‍याज की आवक से देशभर में इसकी कीमतों में कमी आई है. सबसे बड़ी गिरावट बेंगलुरु में दर्ज की गई, जहां प्‍याज के मूल्‍य में 50 रुपए प्रति किलो तक गिरे हैं.

गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि अब तक करीब 30,000 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं और MMTC को 15,000 टन अतिरिक्त प्याज आयात के लिए तीन टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक टेंडर 5,000 टन के हैं.

प्याज के दाम पर लगाम लगाने के लिए इससे पहले 9 दिसंबर को केंद्र सरकार ने खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट 5 टन से घटाकर 2 टन कर दी थी, हालांकि थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट 25 टन को यथावत रखा गया था.

बयान में कहा गया कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उन्हें जमाखोरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है ताकि बाजार स्टॉक लिमिट को सख्ती से लागू करके बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाई जा सके.