Onion Price Today: महंगा प्याज सस्ते में... मात्र ₹25/किलो के भाव पर खरीदें, जानें आपके शहर में किस लोकेशन पर मिलेगा?
Onion Price, City-wise Location of Mobile Vans: प्याज के बढ़ते दामों ने आम आदमी की जेब पर करारा प्रहार किया है. इसे नियंत्रण में रखने के लिए NCCF ने खास कदम उठाया है.
Onion Price, City-wise Location of Mobile Vans: देश के कई शहरों में प्याज के बढ़ते दामों का सिलसिला अब भी जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में प्याज लगभग ₹80 प्रति किलो के भाव पर बेचा जा रहा है. इस बीच प्याज की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए नेशनल कोऑपरेशन कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, NCCF ने देश के 8 बड़े शहरों में ₹25/किलो के भाव पर प्याज बेचने का ऐलान किया है.
इन 8 शहरों में बेचा जाएगा प्याज
NCCF ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिस्ट जारी कर 8 शहरों के नामों का खुलासा किया है, जहां ₹25/किलो के भाव पर प्याज बेचा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, NCCF गुरुग्राम की 18, लुधियाना की 12, दिल्ली-NCR की 74, नोएडा की 10, श्रीनगर की 5, अमृतसर की 10, जयपुर की 22 और वाराणसी की 12 अलग-अलग लोकेशन पर कम दाम में प्याज खरीदने की सुविधा देगी. बता दें, बिक्री और खरीदारी के लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल किया जाएगा. किसी भी अव्यवस्था और गड़बड़ी से बचने के लिए NCCF ने वैन नंबर भी शेयर किया है.
यहां जानें गुरुग्राम में कहां-कहां बेचें जाएंगे सस्ते प्याज
DLF से लेकर मानेसर तक NCCF कुल 18 लोकेशन पर ₹25 प्रति किलो के भाव पर प्याज बेचेगा. इन जगहों में सदर बाजार, बसई चौक और फेज-3 को भी शामिल किया गया है. यहां देखें अन्य जानकारी.
लुधियाना की ये जगहें शामिल
पंजाब के लुधियाना शहर में कुल 12 जगहों पर कम कीमत में प्याज खरीदे जा सकते हैं. इनमें खेड़ी, गोपालपुर और रुरका भी शामिल हैं. वैन नंबर और बाकी लोकेशन के लिए NCCF का ये ट्वीट देखें.
दिल्ली-NCR में यहां से खरीदे सस्ते प्याज
फरीदाबाद, द्वारका, मंडी हाउस, नरेला, नजफगढ़, बुराड़ी, गीता कोलोनी और शाहदरा और वसंत कुंज समेत दिल्ली-NCR की 74 और नोएडा की 10 जगहों पर NCCF ने कम दाम में प्याज बेचने की घोषणा की है. यहां देखें वैन नंबर और लोकोशन से जुड़ी अन्य जानकारी.
अमृतसर की जगहों की लिस्ट देखें
NCCF ने अमृतसर की 10 लोकेशन पर कम मूल्य में प्याज बेचने का ऐलान किया है. यहा जानें खजाना गेट और खालसा कॉलेज के अलावा किन-किन जगहों में आप ₹25/किलो के भाव पर प्याज खरीद सकते हैं.
पिंक सिटी के ये जगहें शामिल
जयपुर की 22 अलग-अलग जगहों पर NCCF ने कम दाम में पर प्याज बेचने का ऐलान किया है, जिसमें आदर्श नगर, मानसरोवर, बरकत नगर के साथ-साथ जगतपुरा को भी शामिल किया गया है.
वाराणसी में यहां खरीदें सस्ते प्याज
वाराणसी में संत विहार कोलोनी, लालपुर और हासिमपुर के अलावा NCCF ने 9 लोकेशन पर सस्ते प्याज बेचने का ऐलान किया है. यहां देखें अन्य जानकारी.
श्रीनगर की इन 5 लोकेशन में कम दाम पर खरीदें प्याज
नूर बाघ, चट्टाबाल, सफाकदल, नवाकदल और नवाब बाजार में सस्ते दाम पर प्याज की खरीद की जा सकती है. वैन लोकेशन और नंबर के लिए NCCF द्वारा जारी की गई ये फोटो देखें.
जानें जम्मू की ये 5 जगहें
जम्मू में रानी बाघ और नई बस्ती समेत 5 जगहों पर सस्ते दाम पर प्याज बेचा जाएगा. यहां देखें अन्य जानकारी.
बता दें, बीते 2 हफ्तों से प्याज के दाम में लगातार इजाफा हुआ है. माना जा रहा है कि सप्लाई के मुताबिक प्याज का स्टोरेज ना होना इसका एक बड़ा कारण है. मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के आधिकारिक बयान के अनुसार, फिलहाल सरकार के पास 5 लाख टन का बफर स्टॉक है, जिसमें से 1.5 लाख टन पहले ही जारी किया जा चुका है. भविष्य में प्याज की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार 2 लाख टन बफर स्टॉक खरीदेगी.