प्याज नहीं निकालेंगे आंसू! ₹35 किलो की रेट पर बेच रही है सरकार, दिल्ली-NCR में इन जगहों पर मिल जाएगी वैन
Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार आज से दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग स्थानों पर 35 रुपये किलो की किफायती कीमत पर प्याज बेच रही है.
Onion Price: प्याज की बढ़ी कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली-NCR में गुरुवार से मोबाइल वैन और NCCF रिटेल दुकानों के जरिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर प्याज की बिक्री की जाएगी. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी कृषि भवन से प्याज की मोबाइल वैन को रवाना किया गया. मोबाइल वैन के माध्यम से बिक्री कृषि भवन, एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन और नोएडा के कुछ हिस्सों सहित 38 स्थानों पर की जाएगी.
60 रुपये से अधिक महंगा हो गया है प्याज
वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में प्याज 60 रुपये किलो से अधिक कीमतों में बेचा जा रहा है. ऐसे में आम आदमी को रसोई के खर्चों में राहत देने के लिए सरकार की तरफ से ये कदम उठाया जा रहा है. एनसीसीएफ ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसानों से सीधे खरीदे गए प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है, जिनसे ये सप्लाई की जा रही है.
इन जगहों पर मिल रहे हैं सस्ते प्याज
- साउथ एक्सटेंशन
- नेहरू प्लेस
- सीजीओ
- राजीव चौक मेट्रो स्टेशन
- कृषि भवन
- पटेल चौक मेट्रो स्टेशन
- एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स
- एनसीसीएफ कार्यालय सेक्टर 4
- द्वारका सेक्टर 1
- फिल्मसिटी नोएडा
- रोहिणी सेक्टर 2
- गौर सिटी नोएडा
- गुरूग्राम सिविल लाइन
- सेक्टर 1, ग्रेटर नोएडा
- आर. के. पुरम सेक्टर 10
- अशोकनगर
- जसोला
- सेक्टर 62, नोएडा
- नंदनगरी ब्लॉक बी
- बोटैनिकल गार्डन
- यमुना विहार
- गोल्फ कोर्स नोएडा
- मॉडल टाउन
- सेक्टर 50, नोएडा
- लक्ष्मी नगर
- वसुन्धरा, गाजियाबाद
- छतरपुर
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद
- महरौली
- साहिबाबाद
- त्रिलोकपुरी
- सेक्टर 19 नोएडा
- ब्रिटानिया चौक
- सेक्टर 58 नोएडा
- नजफगढ़
- आम्रपाली सेक्टर 45
- मायापुरी
- लोधी कॉलोनी
- लोअर परेल, मुंबई
- मलाड, मुंबई
उपभोक्ताओं को अत्यधिक कीमतों से बचाने और बिचौलियों के अप्रत्याशित लाभ को रोकने के लिए उसी प्याज को 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचा जा रहा है. NCCF ने कहा कि किसानों से सीधे जुड़कर और रियायती दर पर प्याज की पेशकश करके वह उपभोक्ताओं पर कीमत में उतार-चढ़ाव के प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.