देश के इस राज्य में मिले तेल के भंडार, ONGC यहां खोदेगी 200 तेल के कुंए
भारत सरकार की कंपनी Oil and Natural Gas Corporation Ltd.(ONGC) को देश के पूर्वीती राज्य असम में बड़े पैमाने पर तेल के भंडार मिलने की उम्मीद है. इसके चलते ये कंपनी असम के विभिन्न इलाकों में अगले 07 सालों में लगभग 200 तेल के कुंए खोदेगी.
भारत सरकार की कंपनी Oil and Natural Gas Corporation Ltd.(ONGC) को देश के पूर्वीती राज्य असम में बड़े पैमाने पर तेल के भंडार मिलने की उम्मीद है. इसके चलते ये कंपनी असम के विभिन्न इलाकों में अगले 07 सालों में लगभग 200 तेल के कुंए खोदेगी. कंपनी की ओर से इस काम के लिए लगभग 6000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ONGC के निदेशक के मोइत्रा के अनुसार ये तेल के कुंए अपर असम में शिवसागर व चारादेव जिलों में खोदे जाएंगे. कंपनी की ओर से इस काम के लिए राज्य में लगभग 300 से अधिक लोगों की हाइरिंग करने की भी योजना है.
ONGC विकसित करेगा 200 तेल के कुएं
ONGC असम में लगभग 200 कुंओं को विकसित करने के लिए लगभग 6000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी की ये कुंए अगले सात सालों में विकसित किए जाएंगे. गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का तेल का आयात 2022 तक लगभग 10 फीसदी तक घटाने का लक्ष्य रखा है. इसी को ध्यान में रखते हुए ONGC असम में यह प्रोजेक्ट शुरू कर रही है. इस प्रोजेक्ट को नॉर्थ इस्ट हाइड्रोकार्बन विजन 2030 कहा जा रहा है.
ONGC के लिए असम 2019 में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र रहेगा
इस प्रोजेक्ट के तहत मिलने वाली नौकरियों के बारे में ONGC के निदेशक ने कहा कि ONGC के लिए असम 2019 में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र रहेगा. यहां पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा. नए साल में ONGC ने असम में भर्ती के लिए नॉन एक्जीक्यूटिव लेवल पर लगभग 308 पदों के लिए नियुक्ति निकाली है. जल्द ही जरूरत के अनुरूप और लोगों की भी भर्तियां की जाएंगी.