Lockdown में काम देगा आपका राशन कार्ड, इन राज्यों में कहीं भी खरीद सकते हैं गल्ला
Lockdown में अगर आप कहीं फंसे हैं और आपके पास राशन कार्ड है तो आपको अनाज और दाल मिल जाएगी. जी हां, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) समेत 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (Union territories) को राष्ट्रीय स्तर पर राशन पोर्टेबिलिटी (One nation one ration card) की इजाजत मिलने के बाद अब देश के 17 प्रदेशों में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो गया है.
Lockdown में अगर आप कहीं फंसे हैं और आपके पास राशन कार्ड है तो आपको अनाज और दाल मिल जाएगी. जी हां, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) समेत 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (Union territories) को राष्ट्रीय स्तर पर राशन पोर्टेबिलिटी (One nation one ration card) की इजाजत मिलने के बाद अब देश के 17 प्रदेशों में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो गया है.
बता दें कि इस संकट में गरीबों का ध्यान रखते हुए सरकार ने तीन महीनों के लिए 5 किलो अनाज और 1 किलो दाल मुहैया कराने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान का फायदा देश के लगभग 80 करोड़ राशनकार्ड धारकों (Ration Card) को होगा.
इसके साथ ही राष्ट्रीय और Inter state पोर्टेबिलिटी की सुविधा 17 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के लगभग 60 करोड़ NFSA बेनिफिशियरी को मिलेगी और वे One nation one ration card योजना के तहत इन राज्यों में कहीं भी राशन दुकान से सामान ले सकते हैं.
फूड मिनिस्टर राम विलास पासवान ने One nation one ration card योजना में राष्ट्रीय क्लस्टर के साथ 5 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दादर नागर हवेली और दमन-दीव को जोड़ने को मंजूरी दी.
राष्ट्रीय क्लस्टर से 12 राज्य आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा पहले ही जुड़ चुके हैं. इससे वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में राशन कार्ड की राष्ट्रीय स्तर पर पोर्टेबिलिटी शुरू हो गई है.
Zee Business Live TV
मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही राष्ट्रीय और Inter state पोर्टेबिलिटी की सुविधा 17 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के लगभग 60 करोड़ एनएफएसए बेनिफिशियरी को मिलेगी.
वे एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना में अपने पुराने राशन कार्ड के इस्तेमाल से इन 17 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में किसी भी स्थान पर अपनी पसंद की दुकान से अपने हक का राशन खरीद सकते हैं.