Omicron in India: दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में मिले 12 नए केस, ओमिक्रॉन का कुल आंकड़ा पहुंचा 77
Omicron in India: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का आंकड़ा बढ़कर 77 हो गया है. आज दिल्ली में इस वेरिएंट के 4 नए मामले मिले हैं. वहीं महाराष्ट्र और केरल में भी केस मिले हैं.
Omicron in India: देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अबतक देश में ओमिक्रॉन के कुल 77 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के 4 नए केस मिले हैं और यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की जानकारी दी है.
दिल्ली में कुल 10 मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि राज्य में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4 मामले गुरुवार को सामने आए हैं. वहीं एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
महाराष्ट्र और केरल में निकले 4-4 केस
वहीं बुधवार को महाराष्ट्र और केरल में भी ओमिक्रॉन के 4-4 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस के इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. बता दें कि महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रॉन के 32 मामले सामने आ चुके हैं, जो किसी राज्य के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केरल में अबतक ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 5 हो चुकी है.
RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग जरूरी
ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omircon) को रोकने के लिए केंद्र सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए RT-PCR टेस्ट की प्री-बुकिंग जरूरी कर दी गई है. केंद्र ने कहा है कि भारत आने वाले सभी पैसेंजर्स को आरटी-पीसीआर टेस्ट की प्री-बुकिंग करानी होगी. जोखिम वाले देशों से 6 प्रमुख एयरपोर्टस पर आने वाले यात्रियों को इस टेस्ट की प्री-बुकिंग करानी होगी.
जोखिम वाले देशों से आ रहे पैसेंजर्स के लिए जरूरी
अगर पैसेंजर्स जोखिम वाले देशों से आ रहे हैं या पिछले 14 दिनों में ऐसे देशों की यात्रा की है तो उनके लिए ये जरूरी होगा. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक, एयर सुविधा (Air Suvidha) पोर्टल को मोडिफाई किया जाएगा जिससे पैसेंजर्स अपने टेस्ट की बुकिंग कर सकें. इसमें कहा गया कि एयर सुविधा प्लेटफॉर्म पर संबंधित एयरपोर्ट की वेबसाइट का लिंक अवेलबल कराया जाएगा. जो यात्रियों को सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म (SDF) भरते समय डिस्प्ले किया जाएगा.