Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट मामलों के बीच कारोबारी कर रहे खास तैयारी, 10 दिनों में घटे बाजार में ग्राहक
Omicron in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा था कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले कई इंटरनेशनल पैसेंजर्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप अभी तक समुदाय के स्तर पर नहीं फैला है और हालात अभी नियंत्रण में हैं.
Omicron in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के कारोबारी कोविड-19 ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सावधान होने लगे हैं. राजधानी में धीरे-धीरे पैर पसार रहे इस वैरिएंट के बैकग्राउंड में ग्राहकों की घटती संख्या से प्रभावित हो रहे व्यापारी महामारी की संभावित तीसरी लहर के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. दिल्ली में शुक्रवार को और 12 लोगों को ओमीिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
दिल्ली में अभी तक ओमिक्रॉन के 22 मामले
खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक ओमिक्रॉन के 22 मामले (Omicron cases in Delhi) सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें से ज्यादातर का वैक्सीनेशन हो चुका है और उनमें बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. चांदनी चौक व्यापार मंडल के सदस्य संजय भार्गव का कहना है कि अभी वे लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इलाके में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध जरूर किया है. उन्होंने बताया कि हमने प्रशासन से क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने का मौखिक अनुरोध किया है ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल को हल्के में लेने वालों से उसका पालन कराया जा सके. सामान्य तौर पर रेहड़ी-पटरी वाले और भिखारी नियमों का पालन नहीं करते हैं.
बढ़ते मामलों के चलते धंधा मंदा हुआ
ग्राहकों की संख्या में कमी को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि मार्केट एसोसिएशन जल्दी ही क्षेत्र के दुकानदारों को सर्कुलर जारी करके उनसे कोविड प्रोटोकॉल लागू कराने को कहेगी. भार्गव ने कहा कि हम जल्दी ही अपने सभी व्यापारियों से कोविड प्रोटोकॉल लागू करने को कहेंगे. पिछले 10 दिनों में बाजार में ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. शहर में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते धंधा मंदा हुआ है. ‘नेशनल दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि वैसे तो कनॉट प्लेस (सीपी) में भीड़ है और दूसरी जगह ऐसा कोई डर नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने सभी व्यापारियों को सर्कुलर जारी कर दिया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा था कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले कई इंटरनेशनल पैसेंजर्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंगलवार को उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron in Delhi) अभी तक समुदाय के स्तर पर नहीं फैला है और हालात अभी नियंत्रण में हैं.
अस्पतालों से सभी खाली पदों पर भर्ती करने को कहा गया
ओमिक्रॉन स्वरूप से पैदा खतरे के मद्देनजर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार की शाम एक आदेश जारी कर अस्पतालों से कहा कि वह सभी खाली पदों पर कॉन्ट्रैक्ट या दूसरे आउट सोर्सिंग एजेंसियों की मदद से डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल, स्वच्छता और सुरक्षा सहित अन्य सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की भर्ती करें और पहले से स्वीकृत पदों की संख्या से 25 प्रतिशत अतिरिक्त भर्तियां 31 मार्च से पहले सुनिश्चित करें.