BJP को सहयोगी दलों का मिला समर्थन, ओम बिड़ला होंगे लोकसभा अध्यक्ष के एनडीए उम्मीदवार
NDA की ओर से ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार होंगे. हालांकि India ब्लॉक की ओर से अभी तक लोकसभा स्पीकर पद के लिए किसी का नाम घोषित नहीं किया गया है.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन 280 सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ, बाकी के बचे हुए सांसद आज शपथ लेंगे. इस बीच एनडीए की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार का नाम भी तय कर दिया गया है. NDA की ओर से ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार होंगे. हालांकि India ब्लॉक की ओर से अभी तक लोकसभा स्पीकर पद के लिए किसी का नाम घोषित नहीं किया गया है. बता दें कि लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव बुधवार को होना है.
डिप्टी स्पीकर के नाम पर सस्पेंस
स्पीकर के अलावा डिप्टी स्पीकर पद पर अभी सस्पेंस हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी डिप्टी स्पीकर का पद अपने सहयोगी दल को दे सकती है. वहीं, विपक्षी इंडी गठबंधन ने भी डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है. डिप्टी स्पीकर पद न मिलने पर इंडी गठबंधन स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा कर सकता है.
अगर विपक्षी दल ने उम्मीदवार उतारा तो होगा चुनाव
बता दें कि राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर थे. साल 2019 में ओम बिड़ला निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. वहीं, इस बार विपक्षी दल अपना उम्मीदवार मैदान पर उतारते हैं तो लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. संविधान के अनुच्छेद 93 में स्पीकर के चुनाव की व्यवस्था है. लेकिन सभी सांसद सर्वसम्मति से किसी को निर्विरोध स्पीकर चुनते हैं तो चुनाव नहीं होता है.
बीजेपी को मिला सहयोगी दलों का साथ
अगर चुनाव होता भी है तो भारतीय जनता पार्टी के पास शक्ति प्रदर्शन का मौका होगा. भारतीय जनता पार्टी के 240 सांसद हैं, वहीं पार्टी को सहयोगी दलों का साथ भी मिल चुका है.चुनाव की स्थिति में एक दिन पहले उम्मीदवार को समर्थन का नोटिस देना होता है. इसके बाद चुनाव जीतने के लिए साधारण बहुमत (आधे से एक अधिक) की जरूरत होती है. डिप्टी स्पीकर की बात करें तो साल 2014 में भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी AIADMK के नेता एम. थम्बी दुरई को उपसभापति बनाया था. वहीं, साल 2019 से 2024 तक डिप्टी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ था.