कलेक्शन से निकालें एक रुपए का ये पुराना सिक्का...दे रहा है पैसा कमाने का मौका- जानें पूरा प्रोसेस
Old Coin Value: अगर आपके पास 1 रुपए का ये पुराना सिक्का है तो आप उसे फटाफट कलेक्शन में से निकाल लें. क्योकिं आप इसे सेल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Old Coin Value: आजकल पुराने सिक्कों की केलक्शन करने का शौक हर कोई रखता है. ऐसे में किसी न किसी के पास 1 रुपए का पुराना सिक्का जरूर होता है, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि वो इस पुराने सिक्के को सेल करके करोड़पति बन सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे सिक्के के बारे में बताएंगे, जिसे आप सेल करके करोड़पति बनने का मौका पा सकते हैं.
1933 मे जारी हुआ था
अगर आप भी क्वाइन कलेक्ट करने के शौकीन हैं, तो आपको मालूम होगा कि इस साल (2021) जून के महीने में एक सिक्का पूरी दुनिया की खबरों में पॉपुलर हो. ये सिक्का एक ऑक्शन में करीब 2 करोड़ डॉलर में सेल हुआ था. बता दें 2 करोड़ डॉलर में सेल हुआ ये सिक्का डबल ईगल अमेरिका में ऑफिशियली जारी हुआ आखिरी सोने का सिक्का था, जो 1933 मे जारी हुआ था. चलन में आने से पहले ही सरकार ने इस सिक्के को हटा लिया गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हालांकि अभी भी कुछ सिक्के ऐसे हैं, जिनकी कीमत आज के समय में करोड़ों में है. इसके अलावा इन्वेस्टर्स ऐसे किसी सिक्के या नोट को लेकर ज्यादा काफी एक्साइटेड रहते हैं, जिसे किसी बड़े बदलाव के सबूत की तरह पेश किया जा सके. या फिर उन्हें किसी घटना या बदलाव के साथ जोड़ा जा सके. यही नहीं उनकी संख्या दुनिया में बेहद कम होनी चाहिए.
बड़े काम का है गलती से छपा सिक्का या नोट
दरअसल एक ऑक्शन के दौरान जिस नोट की कीमत 20 डॉलर थी, उसकी कीमत 57 हजार डॉलर से भी ऊपर पहुंच गई थी. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि नोट जब प्रिंट हो रहे थे, उसी दौरान उसपर गलती से एक स्टीकर गिर गया था और वहीं नोट बाकी चीज़ों के साथ प्रिंट हो गया. फिर बाद में यहीं नोट जब एक स्टूडेंट ATM से कैश निकाल रहा था उसके हाथ लग गया.
जब भी कोई नोट गलत प्रिंट होता है, तो उसे obstructed error notes कहा जाता है. ये नोट अमान्निया माना जाता है. क्योंकि एक गलती की वजह से उस सिक्के या नोट को नष्ट कर दिया जाता है. लेकिन अगर कोई भी गलती से प्रिंट हुआ सिक्का या नोट चलन में आ जाता है, तो उस सिक्के की कीमत बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे नोटों की कीमत इस बात पर तय होती है कि उस पर होने वाली भूल कितनी बड़ी है.