Ola, Uber Cab Service: ओला, उबर, रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स को लेकर आए दिन यह शिकायत आती रहती है कि यह ग्राहकों से मनमाना भाड़ा वसूलते हैं. मानसून के सीजन में बारिश होने पर किराए में और अधिक बढ़ोतरी की भी शिकायतें भी लगातार आते रहते हैं. ऐसे में कर्नाटक परविहन विभाग ने इन बड़े कैब एग्रीगेटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. कर्नाटक परिवहन विभाग ने इन कैब एग्रीगेटर्स को एक नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर बेंगलुरु में अपनी ऑटो सर्विस को बंद करने का आदेश दिया है. इन कंपनियों पर मनमाने किराया लेने के शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

कैब एग्रीगेटर्स से मांगा गया है जवाब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ओला, उबर और रैपिडो को अपनी ऑटो सेवाओं को तुरंत बंद करने के लिए नोटिस जारी करने के साथ ही ग्राहकों से अत्यधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. विभाग ने ऐप-आधारित कैब एग्रीगेटर्स को चेतावनी दी है कि यदि स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और आदेश का पालन नहीं किया गया, तो "उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."

 

राज्य परिवहन विभाग के आयुक्त टी.एच.एम. कुमार ने कहा है कि पिछले दो से तीन दिनों के दौरान उन्हें बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं. जिसे देखते हुए कैब एग्रीगेटर्स को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. उन्होंने कहा, "जवाब मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा."

2 किलोमीटर के लिए लेते हैं 100 रुपये

कर्नाटक परिवहन विभाग ने Ola, Uber और Rapido जैसे कैब एग्रीगेटर्स की ऑटो सेवाओं को बेंगलुरु में अवैध घोषित करते हुए बंद करने का आदेश दिया है. एग्रीगेटर्स द्वारा ऑटो से 2-किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹100 वसूलने की शिकायतों के बाद यह आदेश आया है.

क्या है नियम

बेंगलुरु में तय नियम के अनुसार, शहर में ऑटो किराया के लिए 2 किलोमीटर के लिए अधिकतम किराया 30 रुपये और 5 मिनट के लिए 5 रुपये का वेटिंग चार्ज आधिकारिक तौर पर तय किया गया है. इसके बाद हर किलोमीटर पर 15 रुपये लिए जा सकते हैं. लेकिन ऐसी शिकायतें लगातार आती रही हैं, जहां ओला,उबर, रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स सवारी से 2 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 100 रुपये तक ले लेते है. 

ऑटो रिक्शा यूनियन लॉन्च करेगी अपना ऐप

इस बीच, बेंगलुरु ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स यूनियन (ARDU) अपना खुद ऐप नम्मा यात्री ऐप (Namma Yatri App) लॉन्च करने की योजना बनाई है. यह ओला, उबर, रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स को टक्कर देगी. यह एक 1 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसे उद्यमी नंदन नीलेकणी समर्थित बेकन फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किया जाएगा. ARDU के अध्यक्ष डी. रुद्रस्वामी (D. Rudraswamy) ने कहा कि ऐप आधारित सेवा प्रदाता 100 रुपये लेते हैं और शेष राशि को कमीशन के रूप में रखते हुए ड्राइवरों को केवल 60 रुपये देते हैं.