इंटरनेशनल ऑयल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में फिर गिरावट आई है, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिलने की संभावना बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड के भाव में करीब दो डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड 59 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार (Trade War) से कच्‍चे तेल की कीमतें धड़ाम हुई हैं. जानकारों की मानें तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अब चीन की सबसे बड़ी तेल कंपनी पर भी कारोबारी पाबंदी लगाने की सोच रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड वार बना कारण

बुधवार को पेट्रोल के दाम में लगातार 6 दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. डीजल के दाम में भी नहीं बदले. दिल्ली में इन 6 दिनों में पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. 

डीजल का दाम स्थिर

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बुधवार को क्रमश: 72.28 रुपये, 74.97 रुपये, 77.93 रुपये और 75.08 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 65.94 रुपये, 68.17 रुपये और 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

9 पैसे सस्‍ता हुआ था पेट्रोल

इससे पहले पेट्रोल के दाम में मंगलवार को फिर गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्‍ली में पेट्रोल घटकर 72.28 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था. इसमें 9 पैसे की कमी आई. तेल विपणन कंपनियों ने हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. यह दिल्‍ली में 65.94 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर बना है.