NT Awards में जी बिजनेस की धूम, एक दो नहीं पांच कैटेगरी में मिले अवॉर्ड्स
NT Awards 2023: NT अवॉर्ड्स 2023 में जी बिजनेस की धूम रही है. जी बिजनेस को एक नहीं पांच कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अवॉर्ड लिया.
NT Awards 2023: NT अवॉर्ड्स 2023 में जी बिजनेस की धूम रही. जी बिज़नेस को पांच कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अवॉर्ड रिसीव किया. जी बिजनेस को 'Budget-Shining India' को बेस्ट प्रोमो की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है. डेली न्यूज बुलेटिन में'इंडिया 360' कैटेगरी को अवॉर्ड मिला. बिजनेस स्पेशल प्रोग्राम कैटगरी में 'वेल्थ क्रिएशन वीक' शो को अवॉर्ड मिला. बिजनेस टॉक शो कैटेगरी में 'NEWS पर VIEWS' को अवॉर्ड मिला. टेक इनोवेशन इन न्यूज टेलिविजन में 'बजट मेटावर्स' को सम्मान मिला.
NT Awards 2023: दर्शकों और निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरा जी बिजनेस
NT अवॉर्ड्स में पांच कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीतकर जी बिजनेस निवेशकों और ट्रेडर्स के भरोसा को एक बार फिर खरा साबित हुआ है. ये सभी अवॉर्ड्स साबित करते हैं कि जी बिजनेस अपने दर्शकों को बाजार में क्या हो रहा है, इसके बारे में पूरी तरह से सूचित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ काम करता है. साथ ही ये भी सुनिश्चित करता है कि वे मार्केट से पैसा कमाएं. इस रणनीति को चैनल ने हमेशा फॉलो किया है, जिसका उचित लाभ भी मिला है.
✨NT अवॉर्ड्स 2023 में Zee Business की धूम
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2023
🏆बेस्ट प्रोमो कैटेगरी में 'Budget - Shining India' को मिला अवॉर्ड
आप सभी दर्शकों के लगातार प्यार और भरोसे के लिए शुक्रिया🙏
#NTAwards #BudgetOnZee #ShiningIndia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Pj0DDgFNtQ
क्या हैं NT अवॉर्ड्स
TRENDING NOW
इंडियन टेलिविजन डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साल 2007 में न्यूज टेलिविजन अवॉर्ड्स की शुरुआत की गई थी. इस अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन लोगों को सम्मानित करता है, जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. NT अवॉर्ड्स में अंग्रेजी और हिंदी न्यूज चैनल 550 से ज्यादा एंट्रीज हैं, जो इसकी सफलता का प्रमाण है. इसके बाद ये अवॉर्ड बड़ा होता गया. इन अवॉर्ड्स में तेलुगु और मराठी भाषाओं के न्यूज चैनल को भी शामिल किया गया है.
09:31 PM IST