Aadhaar Card को लेकर आई बड़ी खबर, अब कोई भी नया अपडेट कराना होगा और भी आसान
UIDAI ने करीब 20 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स को आधार अपडेट करने की इजाजत दे दी है. इन सभी सेंटर्स पर आधार अपडेट का सिस्टम तैयार करने की तैयारी चल रही है.
इस समय भारत में रहने वाले लोगों के लिए आधार सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. बिना आधार के आप घर के गैस सिलेंडर से लेकर बैंक तक कोई भी काम नहीं सकेंगे. ऐसे में अगर आपके आधार में कुछ भी गड़बड़ हो या आप अपने एड्रेस को अपडेट कराना हो तो उसके लिए आपको कहीं भी दूर जाने की जरूरत नहीं है. अब आप कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के जरिए भी आधार अपडेट करा सकेंगे.
20 हजार CSC को मिली परमिशन
UIDAI ने करीब 20 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स को आधार अपडेट करने की इजाजत दे दी है. इन सभी सेंटर्स पर आधार अपडेट का सिस्टम तैयार करने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही UIDAI ने जानकारी दी कि यूजर्स CSC पर डेमोग्राफिक डेटा अपडेट करा सकते हैं. यानी यहां पर अपडेट आधार यूजर्स की पहचान अंगुलियों के निशान और आंख की पुतली के जरिए किया जाएगा.
घर का एड्रेस भी करा सकेंगे अपडेट
इसके साथ ही किसी भी बच्चे का बॉयोमेट्रिक्स विवरण भी आप यहां से अपडेट करा सकते हैं और अपने आधार में एड्रेस को भी बदलवा सकते हैं. यूआईडीएआई ने बताया कि जून के आखिरी तक यूजर्स इस सिस्टम का फायदा ले पाएंगे. इसको लेकर फिलहाल अभी कम चल रहा है.
ग्रामीण इलाकों में भी मिलेंगी सुविधा
बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर्स से बच्चों के बॉयोमेट्रिक्स विवरण भी अपडेट किए जाएंगे और पते में भी बदलाव हो सकेगा. देश भर में 2.74 लाख से अधिक सेंटर काम कर रहे हैं और इन सभी का फोकस देश में ग्रामीण इलाकों पर हैं. गांव में रहने वाले लोगों को समय पर सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
CSC के अलावा और भी कई जगह से अपडेट करा सकते हैं आधार
CSC के अलावा यूजर्स अपने आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.