LPG सिलेंडर की किल्लत खत्म होगी, यहां से बुकिंग पर तुरंत मिलेगा नया सिलेंडर
सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए साझा सेवा केंद्रों को गैस सिलेंडरों की बुकिंग और वितरण करने के लिए अधिकृत किया है.
ग्रामीण इलाकों में रसोई गैस के कनेक्शन और गैस सिलेंडर की वितरण व्यवस्था में और सुधार के लिए सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए साझा सेवा केंद्रों (CSC) को गैस सिलेंडरों की बुकिंग और वितरण करने के लिए अधिकृत किया है.
इन केंद्रों से भारत पेट्रोलियम, इंडिया ऑयल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी कनेंशनों और गैस की बुकिंग की जा सकेगी. इन कंपनियों ने गैस के नए कनेक्शन की बुकिंग, रीफिलिंग और वितरण के लिए साझा सेवा केंद्रों (CSC) के साथ करार किया है. देश में वर्तमान में करीब 3 लाख सीएससी काम कर रहे हैं. तेल कंपनियां शुरू में एक लाख केंद्रों के साथ यह काम शुरू करेंगी.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि करार के तहत ग्रामीण इलाकों में सीएससी का संचालन करने वाले ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए 20 रुपये, रीफिल के दो रुपये और परिसर में ही सिलेंडर के वितरण के लिए 10 रुपये और ग्राहकों के दरवाजे पर सिलेंडर के वितरण के लिए 19.5 रुपये दिए जाएंगे.
प्रधान ने कहा, 'देश में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 25 करोड़ के आसपास पहुंचने वाली है. 5.75 करोड़ कनेक्शन अकेले उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं. इस करार के साथ हमें करीब एक लाख छोटे वितरण केंद्र हासिल हो गए हैं.' उन्होंने कहा कि पूरा लेन-देन ऑनलाइन होगा और इसके लिए सीएससी विशेष प्रायोजन माध्यम संस्था और ओएमसी के सर्वर को एकीकृत किया गया है.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस समझौते की सराहना की. उन्होंने कहा कि साझा सुविधा केंद्रो के माध्यम से इस काम को अच्छी तरह से किया जाए और इसे समावेश का और भी बड़ा मॉडल बनाया जाए. सीएससी ई-गवर्नेंस के मुख्य कार्यकारी दिनेश त्यागी ने कहा कि इससे ग्राम्यस्तरीय उद्यमियों (वीएलई) की आय बढ़ेगी और इन केंद्रों की विश्वसनीयता भी ऊंची होगी.
एजेंसी इनपुट के साथ