CNG लेने के लिए नहीं करना होगा घंटों इंतजार, ऐप या SMS से ऐसे बुक करें अप्वाइंटमेंट
भारी भीड़ की समस्या से निपटने के लिए महानगर गैस लिमिटेड ने इनोवेटिव तरीका निकाला है. अब आप CNG भरवाने के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे और घंटो लाइन में लगने वाला समय भी बचा सकते हैं. साथ ही ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी.
राहुल कुमार: मुंबई में अगर आपके पास CNG वाली गाड़ी है तो CNG भरवाना किसी सिरदर्द से कम नहीं. मुंबई के अलग-अलग इलाकों में CNG भरवाने के लिए लंबी लाइन लगती है. औसतन CNG भरवाने में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं. मुंबई में रोजाना 3 लाख गाड़िया CNG भरवाती है. मगर समस्या केवल CNG भराने वाले की नही होती. लंबी क़तार की वजह से आस पास के इलाको में भयंकर ट्रैफिक जाम भी लगता है. इसी समस्या से निपटने के लिए महानगर गैस लिमिटेड ने इनोवेटिव तरीका निकाला है. अब आप CNG भरवाने के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे और घंटो लाइन में लगने वाला समय भी बचा सकते हैं. साथ ही ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी.
ऐसे फिक्स करें अप्वाइंटमेंट
अप्वाइंटमेंट मोबाइल एप्लिकेशन या SMS के जरिये किया जा सकेगा. मोबाइल एप्लिकेशन का नाम MGL e-tokken है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वही अगर आप SMS के जरिये बुक करना चाहते है तो आपको 8422802280 पर मैसेज करना होगा.
App और SMS दोनों में ये जानकारी देनी होगी
- CNG स्टेशन कोड (जो तीन अंक का होगा)
- दूसरे में आपको 3 या 4 लिखना होगा जो तीन या चार पहिये गाड़ी की जानकारी देगा
- उसके बाद गाड़ी नंबर के आखिरी 4 डिजिट देना होगा
- और समय को ऑवर फॉर्मेट में लिखना होगा
कुल मिलाकर आपको इस format में मेसैज भेजना होगा.
001 4 XXXX 1345 इधर 001 CNG स्टेशन कोड है, 4 नंबर बता रहा है की चार पहिया वाहन है, XXXX आपकी गाड़ी के आखिरी चार नंबर है और 1345 समय है जब आपको अप्वाइंटमेंट चाहिए. एप्लीकेशन में भी यही जानकारी देनी होगी.इ सके बाद आपको एक टोकन मिलेगा जिसको दिखाकर पांच मिनट में आप CNG भरवा पाएंगे. स्लॉट 6 बजे सुबह से रात 10 बजे तक का ही मिलेगा. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मुंबई के तीन इलाको में शुरू किया गया है- Tardeo, सायन और देवनार. अगर ये पायलट कामयाब रहा तो महानगर गैस के पूरे 135 यूनिट्स पर ये सुविधा मौजूद होगी.
टैक्सी यूनियन कर रहा है इसका विरोध
टैक्सी यूनियन के मुताबिक उनके ड्राइवर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नही कर पाएंगें और नतीजतन उन्हें और लंबी लाइन का सामना करना पड़ सकता है. मनमुताबिक स्लॉट न मिलने पर ड्राइवर के समय की भी बर्बादी होगी. टैक्सी यूनियन आने वाले गुरुवार को करेगी विरोध प्रदर्शन भी करेगी.