Noida Twin Tower: नोएडा के ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण बस कुछ ही समय में होने वाला है. आज यानी 28 अगस्त को इस 31 और 32 मंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया जाएगा. लेकिन किसके इशारे पर मिट्टी में मिलने जा रहा है Supertech Twin Tower, 3700Kg इक्स्प्लोसिव, 10 sec में गिरेंगे Twin Tower, भ्रष्टाचार की ये दोनों इमारतें कब, कैसे और कौन बटन दबा कर मिट्टी में मिल देगा, यहां जानिए सबकुछ.(Supertech Twin Tower). India.Com की तरफ से जारी चेतन दत्ता का इक्लूसिव इंटरव्यू बता रहा है कि कैसे गिरेगा Supertech Twin Tower. 

कौन दबाएगा बटन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें सुपरटेक ट्विन टावर का बटन चेतन दत्ता (Chetan Dutta) दबाएंगे. टावर को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. विस्फोट के दौरान दोनों टावरों के 100 मीटर की दूरी पर केवल 6 लोग ही होंगे. इन 6 की लिस्ट में मयूर मेहता, प्रोजेक्ट मैनेजर, चेतन दत्ता, 3 फॉरेन एक्सपर्ट और एक पुलिस अधिकारी शामिल होगा.

कैसे होगा Explosion 

चेतन दत्ता ने बताया कि ये इमारते ब्लास्टिंग से ही नीचे जाएंगी. जो एक्सप्लोजन हम इस्तेमाल कर रहे हैं, वो काफी लाइट हैं. लेकिन ये इमारत वॉटर फॉल की तरह नीचे गिरेगी. जो Explosive आम तौर पर माइल्स में इस्तेमाल होते हैं. वहीं एक ही दो जगह पर जहां बहुत ही हार्ड हैं, वहां हाई एक्सप्लोजिव इस्तेमाल किया गया है. 

चेतन दत्ता ने बताया कि, 'एक बार ब्लास्ट नहीं होगा, बल्कि मिली सेकेंड के लैप्स में ब्लॉस्ट होगी, जिससे की बिलडिंग वॉटर फॉल की तरह नीचे बैठेगी. वहीं जो मलबा यहां, इक्ट्ठा हुआ हो, उसे भी हम लोग 3 महीने के अंदर साफ कर देंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें