Noida Twin Tower Blast: दिल्ली-नोएडा की हवा हो सकती है और खराब, स्काईमेट वेदर ने बताई कैसी होगी चाल
Noida Twin Tower Blast: इस रविवार को नोएडा के सेक्टर 93-ए स्थित ट्विन टावर को गिरा दिया जाएगा. लेकिन इससे कितना मलबा निकलेगा और इसके बाद हवा का रुख होगा, ये इस खबर में जानिए.
Noida Twin Tower Blast: 28 अगस्त यानी रविवार को नोएडा 93-ए सेक्टर में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को ध्वस्त कर दिया जाएगा, यानी कि देखते ही देखते 30 फ्लोर वाला टावर एक ब्लास्ट (Twin Tower Demolition) में ध्वस्त हो जाएगा. अब आप अंदाजा लगाइए कि 30 टावर जब एक साथ ध्वस्त किए जाएंगे तो कितना मलबा उड़ेगा और आसपास के इलाकों में हवा की चाल कैसी हो जाएगी. हालांकि मौसम पर निगरानी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) ने बताया है कि 28 अगस्त को दिल्ली और नोएडा में हवा का हाल कैसा होगा.
28 अगस्त ये होगा हवा का हाल
स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने ट्वीट कर बताया कि 28 अगस्त (जिस दिन ट्विन टावर गिराया जा रहा है) के दिन नोएडा और दिल्ली में हवा की चाल कैसी होगी. स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट ने अपने ट्वीट में बताया कि 28 अगस्त के दिन नॉर्थ वेस्ट यानी उत्तर पश्चिम की ओर चलेंगी.
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआती तौर पर उत्तर प्रदेश में धूल उड़ेगी लेकिन 29 अगस्त यानी कि सोमवार को ये धूल अपनी दिशाएं चेंज कर सकती हैं और पूर्व की ओर से उड़ सकती हैं. इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है. हालांकि 29 अगस्त को बारिश की वजह से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है.
10 घंटे घरों में कैद रहेंगे 3000 परिवार
बता दें कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन की ओर से आसपास रहने वाले 3000 परिवार को 10 घंटे तक घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक तक घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया है. इसके अलावा ट्विन टावर के पास रविवार को 5 रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को भी 30-45 मिनट के लिए बंद रखा जाएगा.
इन रास्तों पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी
- एटीएस तिराहे से गेझा फल सब्जी मंडी तिराहे तक
- एल्डिको चौराहे से सेक्टर-108 की ओर मार्ग और सर्विस रोड
- श्रमिक कुंज चौराहे से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक
- श्रमिक कुंज चौराहे से सेक्टर-132 की ओर फ्लाईओवर तक
- सेक्टर-128 से श्रमिक कुंज चौराहे-फरीदाबाद फ्लाईओवर तक