10th Board Exam 2024: असम सरकार ने 10वीं के बच्चों को खुशखबरी दी है. सरकार ने 10वीं बोर्ड के लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इस फैसले के बाद अब 10वीं में पढने वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा नहीं देनी होगी. इस बात की घोषणा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असम के CM ने की घोषणा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि अब 10वीं को बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति NEP 2020 के तहत फैसला लिया गया है. अब अगले शैक्षणिक वर्ष 2024 से कक्षा 10 के छात्रों के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. मैट्रिक परीक्षा केवल विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. असम भी जल्द ही एक नया शैक्षिक बोर्ड गठित करेगाराज्य सरकार एक नया असम शैक्षिक बोर्ड स्थापित करेगी. सीएम बिस्वा ने बताया कि यह फैसला नई शिक्षा नीति के आधार पर लिया गया है.

इस फॉर्मूले से होगी पढ़ाई

सीएम बिस्वा ने बताया 10वीं के बच्चों की पढ़ाई एक नए तरीके से कराई जाएगी. जिसमें बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली जाएगी. अब सिर्फ 12वीं के बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, 10वीं कक्षा में बैठने वाले छात्रों को अब 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने की आवश्यकता नहीं होगी उन्हें प्रमोट किया जाएगा. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा प्रणाली में कई बदलाव किए गए हैं. असम में अब स्कूल और कॉलेज एजुकेशन को मर्ज किया जा रहा है.

Assam Board 12th Result जारी

असम बोर्ड क्लास 12 के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट आज 10 बजे जारी हो गया है. इस साल असम बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 70.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 84.96 फीसदी स्टूडेंट्स और कॉमर्स में 79.57 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.