Niti Aayog CEO: पूर्व आईएएस अधिकारी बी वी आर सुब्रह्मण्यम ( B V R Subrahmanyam) को सोमवार को नीति आयोग (NITI Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया. सुब्रह्मण्यम नीति आयोग में परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक (World Bank) के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में नामित किया गया है. कार्मिक मंत्रालय (Personnel Ministry) के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए सुब्रह्मण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अय्यर को वर्ल्ड बैंक में मिली बड़ी जिम्मेदारी

नीति आयोग (NITI Aayog) के CEO के रूप में काम कर रहे अय्यर को तीन साल के कार्यकाल के लिए विश्व बैंक मुख्यालय, वाशिंगटन डीसी, USA के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि अय्यर 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेश खुल्लर की जगह लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें