NITI Aayog: नीति आयोग से एक बड़ी खबर आई है. आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Rajiv Kumar) इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह अब सुमन के बेरी (Suman Beri) को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजीव कुमार के इस्तीफे को मंजूरी दी. उन्हें 30 अप्रैल 2022 को कार्यमुक्त किया जाएगा. फिलहाल उनके पद से हटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मई 2022 से अगले आदेश तक नियुक्त करने को मंजूरी 

खबर के मुताबिक, बयान में आगे कहा गया कि डॉ सुमन के बेरी को राजीव कुमार की जगह 1 मई 2022 से अगले आदेश तक नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी गई. बेरी को तत्काल प्रभाव से 30 अप्रैल 2022 तक नीति आयोग का सदस्य बनाया गया है. जाने-माने अर्थशास्त्री कुमार (Rajiv Kumar) ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था.

अरविंद पनगढ़िया के बाद आए थे राजीव कुमार

तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के आयोग (NITI Aayog) से हटने के बाद कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. कुमार (Rajiv Kumar) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की थी. वह सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में वरिष्ठ ‘फेलो’ भी रह चुके हैं. बेरी ने इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) के रूप में कार्य किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बेरी (Suman Beri) प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, सांख्यिकीय आयोग और मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं.