Top 10 Engineering colleges: देश के 10 टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की NIRF रैंकिंग जारी, इस बार ये कॉलेज रहा नंबर 1
NIRF Rankings 2023 top Engineering colleges: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से NIRF 2023 की रैकिंग जारी कर दी गई है. अलग-अलग कैटेगरी में लिस्ट जारी की गई है. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार भी IIT मद्रास को पहला स्थान मिला है.
IIT Madras की शुरुआत 1959 में की गई थी.
IIT Madras की शुरुआत 1959 में की गई थी.
NIRF Rankings 2023 top Engineering colleges: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से NIRF 2023 की रैकिंग जारी कर दी गई है. अलग-अलग कैटेगरी में लिस्ट जारी की गई है. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार भी IIT मद्रास को पहला स्थान मिला है. NIRF रैंकिंग NBA (NIRF तैयार करने वाली संस्था) जारी करता है. इसमें उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करने जैसे मानक शामिल हैं. अगर आप BTECH करने की सोच रहे हैं या फिर अपने घर में किसी को सजेस्ट करना चाहते हैं तो टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
NIRF Rankings 2023: Top Engineering institutes
1. आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
2. आईआईटी दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
3. आईआईटी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay)
4. आईआईटी कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
5. आईआईटी रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)
6. आईआईटी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)
7. आईआईटी गुवाहाटी (Indian Institute of Technology Guwahati)
8. आईआईटी हैदराबाद (Indian Institute of Technology Hyderabad)
9. एनआईटी त्रिची (National Institute of Technology Tiruchirappalli)
10. जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University, Kolkata)
भारत नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में IIT मद्रास
IIT Madras की शुरुआत 1959 में की गई थी. आईआईटी मद्रास का नाम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के उच्चतम शिक्षण संस्थानों में शामिल है. कॉलेज में करीब 550 फैकल्टी मेम्बर्स, 8000 स्टूडेंट्स और 1200 प्रशासनिक और सहायक कर्मचारी हैं. IIT मद्रास करीब 250 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:10 PM IST