NIA Raids: 324 ठिकानों पर NIA और पंजाब, हरियाणा पुलिस का छापा, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद 14 लोगों के खिलाफ लुक-आउट जारी
NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्करों के गठजोड़ मामले में कई राज्यों के 324 स्थानों पर छापेमारी की. इन स्थानों से आपत्तिजनक सामग्रियों के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.
source ( PTI)
source ( PTI)
NIA Raids: एनआईए ने 'ऑपरेशन ध्वस्त' के तहत आठ राज्यों,पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और मध्यप्रदेश में छापे मारी की. छापे के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. NIA के अधिकारी ने बताया कि, दिनभर की तलाशी का उद्देश्य लॉरेंस बिश्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर, भूपी राणा, विकास लगरपुरिया, आशीष चौधरी, गुरप्रीत सेखों, दिलप्रीत बाबा, हरसिमरत सिम्मा, अनुराधा जैसे खूंखार गैंगस्टरों के अलावा, एक नामित आतंकवादी, अर्श डल्ला के आतंकी संगठन को तोड़ना था.
जब्त किए गए लाखों नकद और दस्तावेज
NIA ने कहा कि बुधवार के छापे का फोकस हथियार पहुंचने वालों, फाइनेंसरों, ..रसद प्रदाताओं.. और हवाला ऑपरेटरों को पकड़ना था, जो पाकिस्तान और कनाडा जैसे अन्य देशों के ड्रग तस्करों और आतंकवादियों के साथ काम कर रहे कट्टर गिरोहों से जुड़े थे. एनआईए के अधिकारी ने कहा कि छापा मारने वाली टीमों ने 60 मोबाइल फोन, पांच DVR, 20 सिम कार्ड, 1 हार्ड डिस्क, 1 पेन ड्राइव, 1 डोंगल, 1 वाईफाई राउटर, 1डिजिटल घड़ी के अलावा 1 पिस्टल के साथ गोला-बारूद (जीवित और प्रयुक्त कारतूस दोनों), 2 मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज और 39,60,000 रुपये नकद जब्त किए.
पिछले पांच साल में हुई दो बड़ी हत्या
बता दें कि अगस्त 2022 से टार्गेटेड हत्याओं, खालिस्तान समर्थक संगठनों के आतंक के फंडिंग, जबरन वसूली से संबंधित तीन मामलों के पंजीकरण के बाद एनआईए द्वारा शुरू की गई इस तरह की कार्रवाई का यह छठा मामला था. हालांकि इससे पहले पिछले साल पंजाब में महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अम्बिया की हत्या हुई थी.
अपराधी ड्रग्स और हथियारों की करते थे, तस्करी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NIA की जांच से पता चला है कि साजिशें अलग- अलग राज्यों की जेलों में रची जा रही थीं और विदेशों में मैजूद गुर्गो के नेटवर्क द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा था. हालांकि जब कई जेलों में घातक संगठन और गिरोह के युद्धों के केंद्र बनने की खबर लगी तो इन गिरोहों पर ध्यान रखा जाने लगा, इसी बीच गोइंदवाल जेल और तिहाड़ जेल के अंदर हिंसा और हत्या भी हुई.जांच में यह भी पाया गया कि कई अपराधी ऐसे भी है, जो भारत में गैंगस्टरों लीड कर रहे थे. जो पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भाग गए थे, और वहीं से वे भारत भर की जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलकर गंभीर अपराधों की योजना बनाने में लगे हुए थे. इन संगठनों का काम ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करना, हवाला और जबरन वसूली और हत्याएं कर धन जुटाना था.
इन स्थानों पर हुई छापे मारी
जिन स्थानों पर आज छापे मारे गए, उनमें पंजाब के अबोहर, मोगा, फाजिल्का, लुधियाना, मोहाली, फिरोजपुर, तरनतारन, फरीदकोट, रूपनगर, नवाशहर, फिरोजपुर, अमृतसर, पटियाला, बरनाला और जालंधर जिले, हरियाणा के गुरुग्राम, यमुना नगर, अंबाला, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र और झज्जर जिले, राजस्थान के श्री गंगा नगर, चुरू, बीकानेर और जयपुर जिले, उत्तर प्रदेश में बागपत, मेरठ और लखनऊ, मध्यप्रदेश के भिंड और बड़वानी जिले और दिल्ली-एनसीआर शामिल हैं.
छापेमारी में जब्त हुए गोले-बारूद
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने पहले 231 स्थानों पर तलाशी ली थी और 1129 राउंड गोला-बारूद के साथ 4 घातक हथियारों सहित 38 हथियार जब्त किए थे. NIA ने अब तक 87 बैंक खातों को सील कर दिया है और 13 संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. इसके अलावा 331 डिजिटल डिवाइस, 418 दस्तावेज और दो वाहन जब्त किए हैं.दो भगोड़ों को आतंकवादी घोषित किया गया है, और 10 व्यक्तियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट और 14 अन्य के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.
12:10 PM IST