गुरुग्राम में जलभराव से निपटने के लिए NHAI का एक्शन प्लान, बनेगा कंट्रोल रूम, हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण
NHAI Meeting on Gurugram Water logging: बरसात के मौसम में गुरुग्राम की सड़कों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एनएचएआई ने कमर कस ली है. एनएचआई की चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मास्टर प्लान तैयार किया गया.
NHAI Meeting on Gurugram Water logging: बरसात के मौसम में दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में अक्सर पानी भरने की समस्या आती है. इससे निपटने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कमर कस ली है. बरसात में गुरुग्राम की सड़कों पर जल भराव न हो ये सुनिश्चित करने के लिए NHAI ने बैठक की है. NHAI चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बड़े अधिकारियों ने मास्टर प्लान तैयार किया.
धौलाकुआं, सुब्रतो पार्क इलाकों की होगी स्टडी
NHAI की मीटिंग में तय किया गया कि दिल्ली के धौलाकुआं, सुब्रतो पार्क इलाके में जलभराव की स्टडी होगी. साथ ही पटौदी, सोहना, रेवाड़ी, गुरुग्राम आदि से ट्रैफिक जाम को लेकर भी नई रणनीति बनाई जाएगी. पानी की निकासी के सभी मार्ग पर उचित सफाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा एनएचएआई ने गलत मोड़, उल्टे सीधे वाहनों को लेकर सख्ती के आदेश भी दिए हैं.
हटाया जाएगा अतिक्रमण
NHAI की मीटिंग में बैठक में अनधिकृत कब्जे हटाने पर चर्चा हुई है. इसके अलावा अनाधिकृत कटान और हाइवे में अवैध कनेक्शन पर भी एक्शन लेने पर भी चर्चा हुई. तत्कालिक उपाय के तौर पर निचले इलाकों में वाटर पंप इंस्टॉल किया जाएगा ताकि पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो सके. इसके अलावा एनएचएआई के चेयरमैन ने सभी सरकारी ऐजेंसी से आपस में बेहतर तालमेल रखने की सलाह दी है. साथ ही इस मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेने के लिए भी कहा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
निगरानी के लिए बनाया जाएगा कंट्रोल रूम
भारी बारिश, जाम, भूस्खलन समेत अन्य वजहों पर निगरानी के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाया है.ये कंट्रोल रूम पूरे मॉनसून सीज़न के दौरान 24*7 काम करेगा . 011-23718525 पर यात्री संपर्क कर सकते हैं. मीटिंग में गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी, द्वारका एक्सप्रेसवे और गुरुग्राम, सोहना से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की गई. मीटिंग में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटियन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटियन अथॉरिटी के अधिाकीर, मानेसर नगर निगम, एमसीडी, दिल्ली केंटोन्मेंट बोर्ड और एनचाएआई के अधिकारी शामिल रहे.
08:28 PM IST