मुंबई : रुपए में सुधार और कच्चे तल के भाव में नरमी के बीच गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजारों को चुनिंदा लिवाली का समर्थन मिला. आरंभिक कारोबार में बीएसई30 सेंसेक्स 164.46 अंक यानी 0.43 प्रतिशत सुधर कर 38,182.77 पर खुला था. लेकिन थोड़ी देर बाद यह सुधार 48.46 अंत यानी 0.13 तक सिमट गया था और सेंसेक्स 38,066.87 पर चल रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.20 अंक यानी 0.05 प्रतिशत सुधर कर 11,482.15 पर था. रुपया सुबह डालर के मुकाबले 9 पैसे की तेजी में था. पिछले छह दिनों में सेंसेक्स में कुल मिला कर 878.32 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

डालर के मुकाबले रुपया शुरू में 9 पैसे सुधरा

विदेशी विनिमय बाजार में रुपया गुरुवार का शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 9 पैसे मजबूती के साथ 71.66 प्रति डालर पर चल रहा था. डीलरों के मुबाताकि निर्याताओं और बैंकों ने डालर की बिकवाली बढ़ा रखी थी. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी से भी रुपये को लेकर धारणा सुधरी लग रही थी. बुधवार को रुपया गिर कर 17 पैसे गिर कर 71.75 प्रति डालर के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था.