नई दिल्ली : आप क्रियेटिव हैं और कोरे कागज पर नए-नए डिजाइन बनाने में माहिर हैं तो यह खबर आपके लिए एक खुश खबरी है. बस आपको दिमाग की बत्ती जलानी है और बस स्टैंड का एक शानदार डिजाइन कागज पर बनाना है. हो सकता है कि आपका डिजाइन आपको दो लाख रुपये का इनाम जीता दे. इतना ही नहीं इनाम के साथ-साथ आपको दिल्ली सरकार का तकनीकी सलाहकार भी नियुक्त किया जा सकता है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, दिल्ली सरकार ने बस स्टैंड (बस क्यू शेल्टर) का डिजाइन तैयार करने की एक प्रतियोगिता आयोजित की है. यह प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में होगी और पूरी प्रतियोगिता के लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसमें 55 से 70 अंक पाने वाले को आर्किटेक्ट के योग्य माना जाएगा. सबसे ज्यादा अंक पाने वाले पांच लोगों को 2-2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की योजना के मुताबिक नए बस स्टैंड पर्याप्त स्थान वाले, लोगों के सुरक्षित बैठने की क्षमता वाले और कम ऊर्जा खपत वाले होने चाहिए. इतना ही नहीं गर्मी, सर्दी या बरसात में भी ये स्टैंड यात्रियों के लिए मौसम के अनुकूल होने चाहिए. ऊर्जा के लिए सोलर पैनल की व्यवस्था वाले होने चाहिए. 

24 सितंबर तक जमा कर सकते हैं डिजाइन

दिल्ली परिवहन ढांचा विकास निगम (डीटीआईडीसी) ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टेंडर जारी किया है. डिजाइन भेजने की अंतिम तारीख 24 सितंबर रखी गई है. 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने 1397 बस स्टैंड (बस क्यू शेल्टर) बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की है. दिल्ली की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बस स्टैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनाने जा रही है. यह प्रतियोगिता उसी कदम का एक हिस्सा है. डीटीसी के मुताबिक, दिल्ली में अभी 2000 नए बस स्टैंड की और जरूरत है. वर्तमान में राजधानी में 1874 बस स्टैंड हैं. इनमें से अधिकांश स्टैंड बेहद खराब स्थिति में हैं. खास बात यह है कि कागजों में दिल्ली में 4500 से भी अधिक बस स्टैंड हैं, लेकिन ज्यादातर को फ्लाईओवर या अन्य निर्माणों के चलते हटा दिया गया.  

अधिक जानकारी आप दिल्ली परिवहन ढांचा विकास निगम की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं और यही पर आप अपने डिजाइन मेल कर सकते हैं.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकता है. 24 सितंबर तक आए सभी आवेदनों को एक कमेटी के सामने रखा जाएगा और कमेटी ही सबसे बहतरीन डिजाइन को चुनेगी. उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब दिल्ली सरकार ने इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसका उद्देश्य कम लागत, कम मेंटेनेंस में नई तकनीक को सामने लाना है.