आज 1 दिसंबर है. साल का आखिरी महीना आज से शुरू हो गया है. इसी के साथ कई बदलाव भी हुए हैं जो आपकी जेब, जरूरत और जिंदगी पर अपना असर डालेंगे. आज से चार शहरों में ई-रुपी से आम लोग भी खरीददारी कर सकेंगे, तो कई ट्रेनें कैंसिल होने के कारण आपकी कई योजनाओं पर पानी फिर सकता है. वहीं हीरो मोटरकॉर्प के स्‍कूटर और बाइक खरीदने के लिए आपको ज्‍यादा रकम खर्च करनी पड़ सकती है. यहां जानिए आज से होने वाले बदलावों की डीटेल्‍स.

इन चार शहरों के लोग करेंगे ई-रुपी का इस्‍तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से ई-रुपी की शुरुआत आम आदमी के लिए भी हो जाएगी. पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत शुरुआती चरण में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में अब आम आदमी भी ई-रुपी का इस्‍तेमाल कर सकेंगे. खुदरा डिजिटल रुपए से ग्राहक आपस में लेन-देन के साथ किसी भी दुकान से खरीदारी कर सकेंगे.उन्‍हें न ही कैश जेब में रखकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप द्वारा ऑनलाइन पेमेंट की कोई मजबूरी होगी. खुदरा डिजिटल रुपए के पहले पायलट प्रोजेक्ट में सरकारी और निजी क्षेत्र के चार बैंकों को शामिल किया गया है. इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नाम शामिल हैं. 

कई ट्रेनें हो जाएंगी कैंसिल

सर्दियों की शुरुआत होते ही धुंध और कोहरे के चलते कई सारी गाड़ियों कैंसिल होना और उनके लेट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. यूपी, बिहार और उत्‍तर भारत के तमाम रूटों पर चलने वाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से कैंसिल हो रही हैं. गाड़ी संख्या - 12538 बनारस- मुजफ्फरपुर, सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल, गाड़ी संख्या - 15280 आनंद विहार टर्मिनल - सहरसा आदि कई ट्रेनें आज से कैंसिल हो जाएंगी. वहीं कुछ ट्रेने इसी महीने के आगामी दिनों में कैंसिल की जाएंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरों में कमी आएगी.

Hero Motocorp बाइक और स्कूटरों के दाम बढ़े

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी बाइक और स्कूटरों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये दाम आज से यानी 1 दिसंबर से बढ़ गए हैं. इन वाहनों की कीमत 1,500 रुपए तक बढ़ाई गई है. ऐसे चौथी बार होगा, जहां हीरो मोटोकॉर्प ने अपने व्हीकल्स के दाम बढ़ाए हैं. दामों में इजाफा वाहनों के एक्स-शोरूम प्राइज में देखने को मिलेगा. हालांकि इजाफा किस बाइक, स्कूटर में किया गया है इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन ये अलग-अलग मॉडलों के लिए भिन्न होगा. 

एटीएम से पैसे निकालने का तरीका 

आज से एटीएम से पैसे निकालने के तरीके में भी बदलाव आ सकता है. धोखाधड़ी के मामलों को नियंत्रित करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक दिसंबर महीने में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकता है. ऐसे में एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा. इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में otp दर्ज करने के बाद ही पैसे निकलेंगे. 

खत्म हुई लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा

केंद्र और राज्य सरकार से पेंशन लेने वाले व्यक्तियों को सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना पड़ता है. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी. आज से आप लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पाएंगे. समय पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने के कारण पेंशनर्स की पेंशन रुक भी सकती है

बैंकों में 13 दिनों की छुट्टी

दिसंबर महीने में 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की 13 दिनों की छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को वीकेंड हॉलिडे को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा  क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन भी इसमें शामिल है. इसलिए आप अभी से इन तारीखों को नोट कर लें, ताकि बाद में परेशानी न झेलनी पड़े.