साइबर धोखाधड़ी का नया तरीका, नकली पुलिस अधिकारी बन कर की जाती है वीडियो कॉल, जानें क्या है मामला
Cyber Fraud: आज के समय में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन साइबर अपराधी लोगों से ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी का नया तरीका अपनाया है.
Cyber Fraud: आज के समय में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन साइबर अपराधी लोगों से ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी का नया तरीका अपनाया है. जहां अपराधी नकली पुलिस अधिकारी बन कर वीडियो कॉल की जाती है. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आजकर अपराधियों ने साइबर फ्रॉड नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. अपराधी नकली पुलिस बनकर लोगों को कॉल करते हैं. इसके बाद उन्हें ये कहते हैं कि उनके नाम पर अरेस्ट वॉरंट है. इसके अलावा कई बार कॉल पर कहा जाता है कि आपके मोबाइल नंबर से गैर कानूनी कार्य किए जा रहे हैं.इस कॉल के बाद लोग परेशान हो जाते हैं. इसके बाद उन लोगों से गिरफ्तारी से बचने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है. इसके अलावा उन लोगों से पर्सनल जानकारी शेयर करने की सलाह दी जाती है.साइबर ठगों से रहे सावधान दिल्ली पुलिस ने लोगों से ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने को कहा है. इसके साथ ही पुलिस ने ऐसा होने पर तुरंत थाने में आकर शिकायत करने को कहा है. अगर आपसे कभी भी कॉल पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने को कहा जाए तो कभी भी न करें. ऐसे कॉल से सतर्क रहें, इस तरह की किसी भी घटना को साइबर क्राइम पोर्टल - https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करे या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें. इसके अलावा आप साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, सीएम हेल्पलाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 112 और महिला हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत कर सकते हैं. इन चीजों का रखें ध्यान
आज कल बिजली बिल पेमेंट, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैशबैक ऑफर, टावर लगवाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, सोशल मीडिया के जरिए ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. आप कभी भी अपना एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर शेयर न करें. इसके अलावा कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.