New Jersey: भारतीय टीम (Indian Team) अगले महीने में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया का मुकाबला T20 सीरीज में साउथ अक्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इस बीच BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी पेश कर दी है. नई जर्सी में टीम इंडिया को देख इस बार जज्बा कुछ और ही लग रहा है. BCCI ने T20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का ऐलान ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है जर्सी बदलने के पीछे की वजह.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में पूरी टीम नए अंदाज में नजर आ रही है. इस तस्वीर में नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं...हार्दिक पांड्या, सूर्याकुमार यादव. इस नई जर्सी का स्पॉन्सर किया है BYJUS ने, जो कि लंबे समय से टीम इंडिया को स्पॉन्सर कर रही है. 

क्यों बदला जर्सी का रंग?

टीम इंडिया ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2011 में गहरे नीले रंग की जर्सी पहनकर जीता था. इसके बाद कई सारी चैंपियनशिप्स अपने हाथ लगी हैं. लेकिन हाल ही में Asia Cup की ट्रॉफी हाथ नहीं लगने की वजह से क्रिकेट लवर्स ट्विटर पर BCCI से अपील करने लगे, कि जर्सी का रंग बदला जाएगा. बदलते जर्सी के रंग के पीछे की वजह है कि पुरानी जर्सी के रंग का लकी न होना.

2022 में ये जर्सी पहनेगी टीम इंडिया

इस नई जर्सी में कुछ बदलाव किए गए हैं. कॉलर एरिया डार्क ब्लू ही है और इस पर 1983 वर्ल्ड कप जीत, 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 वर्ल्ड कप जीत की तारीखें कॉलर के पीछे लिखी हैं. वहीं जर्सी का बीच वाला हिस्सा आसमानी नीले रंग से और बीच में गाढ़े रंग से टेक्स्चर दिए हुए हैं. इसके अलावा कंधे वाला हिस्सा नीले रंग को गया है. इसके अलावा जर्सी के लेफ्ट साइड पर MPL Sports को स्पॉन्सर किया गया है. वहीं सेंटर में और लेफ्ट बाजू में BYJUS ने स्पॉन्सर किया है. पूरी जर्सी इस बार प्लेन नहीं टेक्सचर के साथ पेश की गई है. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें