NEET UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) की काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. स्टेट मेरिट लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी
NEET UG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी की एमसीसी/MCC की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा/NEET UG 2022 काउंसलिंग राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आज 11 अक्टूबर, 2022 से शुरू कर दी गई है. विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं. नीट यूजी काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल डीएमई एमपी के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, छात्र 12 अक्टूबर से नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 तय की गई है. वहीं, स्टेट मेरिट लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जिसके बाद 28 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा होगी. जनरल कैटेगरी के छात्र का अपने मन पसंद कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 620 से अधिक स्कोर होना चाहिए. चार राउंड में होगी काउंसलिंग
- एआईक्यू राउंड राउंड-1
- एआईक्यू राउंड-2
- एआईक्यू मॉपअप राउंड
- एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी
राउंड-1 काउंसलिंग का शेड्यूल
- पंजीकरण/फीस भुगतान-11 से 17 अक्टूबर
- च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग 14 से 18 अक्टूबर
- वेरिफिकेशन 17 से- 18 अक्टूबर
- सीट अलॉटमेंट- 19 से 20 अक्टूबर
- रिजल्ट- 21 अक्टूबर
- अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्टिंग- 22 से 28 अक्टूबर
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- एनटीए नीट स्कोर रैंक के साथ नीट 2022 का स्कोर कार्ड.
- एनटीए नीट 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड.
- बर्थ सर्टिफिकेट या कक्षा 10वीं की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र
- क्वालीफाइंग एग्जाम के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट.
- कोई भी वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस.
- 8-10 पासपोर्ट रंगीन फोटो.
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण-पत्र
इस लिंक से करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं.
- नीट यूजी काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के रजिस्ट्रेशन करें.
- अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट अपने पास रख लें.