NEET UG 2022: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 मई तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई, जानें आवेदन शुल्क
NEET UG 2022 Registration Date extended: नीट-यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई को समाप्त होना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है.
NEET UG 2022 Registration Date extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट में बदलाव कर दिया है. नीट-यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई को समाप्त होना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है. नीट यूजी की तैयारी करने वाले ऐसे छात्र जो अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे वो अब आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
इस एग्जाम के लिए के एलिजिबल कैंडीडेट 20 मई तक इसके लिए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.ac.in अप्लाई कर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मई 2022 तक है. बता दें कि नीट यूजी 2022 के माध्यम से देश भर में एमबीबीएस की 90825 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. साथ ही बीडीएस की 27948 सीटें भी हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इतनी देनी होगी आवेदन फीस
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (NEET UG application fee) 1600 है और जनरल-EWS/OBS-NCL श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1500. SC/ST/PwBD/थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है.